Total Pageviews

3 किमी लंबी सुरंग बनेगी



इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में जल्द ही करीब 3 किमी लंबी सुरंग (टनल) बनाने का कार्य शुरू हो सकता है। इस परियोजना पर 20 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसके लिए हाल ही में विदेशी कंपनी के इंजीनियर स्थल निरीक्षण भी कर चुके हैं। यह ऐसी सुरंग होगी, जिसमें जमीन के ऊपर कॉलोनी, कुछ औद्योगिक शेड यथावत रहेंगे और नीचे से ट्रेन गुजरेगी। सूत्रों के अनुसार इंदौर-द...ाहोद रेल परियोजना में फिलहाल इंदौर से पीथमपुर के बीच ही काम चल रहा है। सुरंग का निर्माण शुरू होने में व्यावहारिक बाधा आने से कुछ देरी जरूर हो सकती है, पर वर्ष 2012 में यह काम हर हाल में शुरू कर दिया जाएगा।
राऊ- खलघाट मार्ग यानी मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीथमपुर चौपाटी से लेकर ग्राम अकोलिया तक यह तीन किमी लंबी सुरंग बनेगी। इसकी गहराई 18 से 34 मीटर और चौड़ाई 15 मीटर रहेगी। इस रेल परियोजना के तहत पीथमपुर की हाउसिंग कॉलोनी, जय नगर व कुछ औद्योगिक शेड ऊपर रहेंगे और इस क्षेत्र के नीचे से रेल लाइन गुजरेगी। परियोजना के सर्वे के दौरान जो जमीन चिह्नित की गई थी, उस पर बसाहट हो गई। अतः वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण सुरंग बनाने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment