Total Pageviews

बीएसएनएल का त्योहार पर फुल एवं अतिरिक्त टॉक टाइम



 
इन्दौर 13 जनवरी। भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर  ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए त्योहारो लोहडी, पोंगल, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुल एवं अतिरिक्त टॉक टाइम  देने का फैसला किया है।
 बीएसएनएल इंदौर के प्रवक्ता श्याम यादव के अनुसार विभाग ने अपने जीएसएम तथा सीडीएमए के सम्माननीय ग्राहकों की सुविधा के लिए टॉप अप वाउचर्स पर फुल टॉक टाइम योजना प्रस्तुत की है । इस योजना के अंतर्गत जीएसएम के 2जी और 3जी के उपभोक्ता तथा सीडीएमए से जुडें उपभोक्ताओं को रू.100/से लेकर रू.999/- तक के सभी प्रकार के टॉपअप वाउचर्स पर फुल टॉक टाइम प्रदान किया जा रहा है ।
आज 13 जनवरी से प्रारम्भ होन वाली इस योजना मे इसके अतिरिक्त  रू1000/-या इससे अधिक राशि के टॉपअप वाउचर्स पर अंकित खुदरा मूल्य (एमआरपी) की राशि का 10 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटाइम  भी दिया जा रहा है ।  यह योजना सीमित अवधि के लिए ही है ।

1 comment:

  1. aisi scheme hamesha nikalna chahiye........

    ReplyDelete