Total Pageviews

एच सी एल सहित ४ अन्य आई टी कम्पनी इंदौर आ रही है


इंदौर १३ जनवरी . मध्य प्रदेश के  उद्योग मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय  के अनुसार इंदौर में एच सी एल सहित ४ अन्य आई टी कम्पनी इंदौर आ रही है. वर्ष २०१३ तक प्रदेश में २ लाख करोड़ का निवेश आ जाएगा .
प्रदेश सरकार शीघ्र ही लघु उद्योग के लिए एक नई पालिसी बनाने जा रही है ताकि यहाँ के लघु उद्योग का विकास हो सके .  आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की  इनफ़ोसिस और  टी सी एस  के बाद  अनेक बड़ी कंपनीया इंदौर में आ रही है . प्रदेश का फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट को बढावा दिया जाएगा . नागपुर में बेचा जाने वाला ८० प्रतिशत संतरा हमारे प्रदेश का है . अंगूर केला भी खूब हो रहा है हम जैविक खेती को भी बढावा देने के लिए नीति बनाने जा रहे है .उन्होंने कहा की प्रदेश में 2013 तक २ लाख करोड़ का निवेश लानी का इरादा है .हैदराबाद से भी मझोली और छोटी आई टी कम्पनिया इंदौर आ रही है .

1 comment: