Total Pageviews

शादी के बाद जेवर ले कर भागी दुल्हन और गिरोह पकडाया



इंदौर ११ जनवरी  राजस्थान  के एक युवक से षडयंत्र कर  शादी रचाने के नाम पर राशि ऐठ लेने तथा एक सप्ताह बाद ही दुल्हन आभूषणों सहित भाग जाने के मामले मेंपुलिस ने इंदौर से  दुल्हन की कथाकथित मौसी , भाभी तथा  चचेरे भाई  को गिरफ्तार किया है
डूंगरपुर के  प्रगतिनगर निवासी भूपेश जैन द्वारा गत 6 जनवरी को  दर्ज
प्राथमिकी के आधार पर दुल्हन व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया था तथा उन्ही की निशानदेही पर अनुसंधान अधिकारी दिलीपदान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को उसके तीन अन्य सहयोगियों को  इंदौर  से गिरफ्तार करने  में  सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार प्रगति नगर निवासी भूपेश जैन की श्रीमती प्रिया पुत्री कृष्ण गुलडाने निवासी अमरवावती महाराष्ट्र के साथ शादी करवाई थी। और इस मामले में संदीप पुत्र प्रेमचंद जैन निवासी मनभावन नगर इंन्दौर ने बिचोली की भूमिका अदा की थी। गत 12 दिसम्बर को बांसवाडा स्थित अंदेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में शादी हुई  थी। दुल्हन 21 दिसम्बर को मंदिर जाने के बहाने घर से निकली और आभूषणों सहित फरार हो गई थी ।
इस मामले में इंदौर में कई  जगह जगह पर दबिश देकर संदीप पुत्र प्रेमचंद जैन, श्रीमती अलका पत्नी राजेश तथा प्रिया को गिरफ्तार कर गत गुरूवार को डूंगरपुर लाया गया था। इनसे पूछताछ के दौरान उन्होने इसमे अपने अपने अन्य षडयंत्रकारी सहयोगियों के नाम बताये। इस आधार पर पुलिस दल ने कथाकथित मौसी श्रीमती पार्वती उर्फ पारू पत्नी मुन्नालाल कुशावाह निवासी न्यू अंजली नगर इन्दौर, कथाकथित भाभी संगीता पत्नी लक्ष्मीनारायण शर्मा, न्यू अंजली नगर इन्दौर तथा कथाकथित चचेरा भाई राकेश पुत्र कपूरचंद भार्गव निवासी निरंजनपुर नई बस्ती थाना रसुडिया इन्दौर को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर जेवरात बरामद कर तीनों अभियुक्तों को मंगलवार को डूंगरपुर लाया गया है।

No comments:

Post a Comment