Total Pageviews

इंदौर मे मौसम की सबसे सर्द रात



इंदौर , ११ जनवरी .समूचे मपयप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते इंदौर  में आज ११ जनवरी की  अलसुबह न्यूनतम तापमान ५.७ डिग्री सेल्सियस तक नीचे  आ  गया   यह चालू सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान रहा।
इंदौर  में पिछले चार दिनों से तापमान में लगातार गिरावट  आ रही है । दिन के तापमान में भी उतारचढ़ाव देखा जा रहा है । इंदौर  में  आज  ११ जनवरी को दिन का तापमान सामान्य से ५ डिग्री सेल्सियस कम होकर २१ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कल  अधिकतम तापमान २०.६ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था । 
प्रादेशिक मौसम कार्यालय ने  अगले ३६ घंटों के दौरान प्रदेश के प्रायः सभी हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है ।  रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, षवालियर  इंदौर  चम्बल संभाग के जिलों में रात का तापमान ४ डिग्री सेल्सियस या इससे  कम होने की संभावना है ।

No comments:

Post a Comment