Total Pageviews

हजारों स्कूली छात्रछात्राओं ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार



इंदौर १२ जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के  वसर पर  आज इंदौर जिले के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम  आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में जिले के हजारों बच्चों ने एक ही समय में एक साथ सूर्य नमस्कार किया।स्वामी विवेकानंद हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल में महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे के मुख्य  आतिथ्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम  आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे ने सूर्य की महत्ता बताते हुये कहा कि यह ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। यह सभी को सकारात्मक उर्जा देता है। सूर्य नमस्कार से जहाँ एक  ोर शारीरिक बल मिलता है वहीं  आत्मविस्वास  भी बढ़ता है जो जीवन में नितांत  आवश्यक है।
इंदौर जिले में विवेकानंद जयंती के  वसर पर  आज ७३६ शासकीय,माध्यमिक,  हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के हजारों बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया ।

No comments:

Post a Comment