Total Pageviews

इंदौर में शुरू हुआ इंजीनियरिंग एक्सपो

इंदौर में शुरू हुआ इंजीनियरिंग एक्सपो
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भारत का अग्रणी ट्रेड फेयर इंजीनियरिग एक्स्पो शुक्रवार से शुरू हो गया है। 9 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में देशभर से 200 से ज्यादा कंपनियों के स्टॉल लगेंगे और इसमें 10,000 से ज्यादा बिजनेस विजिटर्स के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजकों के मुताबिक इंजीनियरिंग एक्स्पो छोटी एवं मध्यम इकाईयों के लिए भारत की सबसे बड़ी मल्टी लोकेशन प्रदर्शनी है, जो निर्माताओं को प्रभावशाली सोर्सिंग में मदद करती है। यह एक्जिबिशन छोटी और मध्यम इकाइयों के लिए एक बेहतरीन मंच है। इसमें ऑटोमेशन एंव इंस्टुमेंन्टेशन, ऑटो, कंपोनेंटस, केमिकल्स एवं एलाइड प्रोडक्ट, मशीन टूल्स एवं एसेसरीज, हाईड्रॉलिक्स एवं न्यूमेटिक्स, वायर्स एवं केबल्स, लाइट एंव मीडियम इंडस्ट्रीज, आईटी प्रोडक्ट एवं सर्विसेस, ऑटोमेशन इलेक्ट्रॉनिक्स मटेरियल, प्रोसेस प्लांट मशीनरी एवं इक्विपमेंट की कंपनियां भाग ले रही हैं।

No comments:

Post a Comment