Total Pageviews

अलाव तापने के दौरान जल गए तीन मासूम


इंदौर 11 जनवरी  । बाणगंगा क्षेत्र के तीन मासूम  बच्चो को आज जल जाने के कारण  गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बच्चे आग तापने के दोरान जल गए थे
 मिली जानकारी के अनुसार बाणगंगा स्थित विनायक टाइल्स फैक्टरी से दोपहर में तीन मासूम  बच्चो को जल जाने के कारण  उपचार केतु लाया गया . इनके नाम सुशीला पिता केसरसिंह (4), राकेश पिता चेनसिंह (8) और मुकेश पिता चेनसिंह (6)  बताया जा रहा है डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया  की सुशीला 45 प्रतिशत, राकेश 36 प्रतिशत व मुकेश 18 प्रतिशत जल गया है।
सुशीला के पिता  केसरसिंह ने बताया वे तथा चेनसिंह टाइल्स फैक्टरी में ही काम करते हैं। सुबह ठंड ज्यादा होने पर बच्चे प्लास्टिक की पन्नियां, लकड़ी के टुकड़े व कागज बटोरकर जलाते हुए अलाव ताप रहे थे। इस दौरान सुशीला के कपड़ों में आग लग गई। टेरीकॉट के कपड़े होने से आग फैलती गई और कपड़े शरीर से चिपक गए। दोनों बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश तो वे भी आग की चपेट में आ गए। इस दौरान आसपास कोई बड़ा व्यक्ति नहीं होने से बच्चे खुद ही दौड़कर पानी के गड्ढे में कूद गए।
टाइल्स फैक्टरी में रह रही तीन मासूम बच्चे बुधवार को अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में  आ गए।

No comments:

Post a Comment