Total Pageviews

रेड रिबन एक्सप्रेस ७ फरवरी को इंदौरआयेगी


इंदौर   ११ जनवरी .एड्‌स के प्रति जनजागरूकता के लिये एक विशेष रेलगाड़ी रेड रिबन एक्सप्रेस १२ जनवरी को नई दिल्ली से रवाना होगी । जो  २८ जनवरी को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी  और  ७ फरवरी को इंदौर   आयेगी । 
    केन्द्रीय हेल्थ   और  परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एच आईवी/ एड्‌स के बारे में  आम लोगों को जानकारी देने  और जागरूकता के लिये रेड रिबन एक्सप्रेस चलाई जा रही है । इसके जरिये एच आईवी एड्‌स के साथ ही टी.बी., मलेरिया सहित  अन्य बीमारियों से बचाव की भी जानकारी दी जायेगी । विशेष रूप से  तैयार की गई रेड  रिबन एक्सप्रेस के चार डिब्बों में एच आईवी और  एड्‌स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है । इसमें एक डिब्बे में राष्ट्रीय ग्रामीण हेल्थ  मिशन के  अनतर्गत टी.बी., मलेरिया, शिशु स्वास्थ्य  सेवाएं  आदि प्रदर्शित की गई है । एक्सप्रेस के एक कोच में चिकित्सा परामर्श की सुविधा रहेगी जबकि एक  अन्य कोच में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी ।विशेष रूप से तैयार की गई रेड रिबन एक्सप्रेस राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर  १२ जनवरी को नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी तथा यह १३ जनवरी को दिल्ली में ही प्रगति मैदान रेलवे स्टेशन पर  आम जनता के  अवलोकनार्थ खड़ी रहेगी । यह ट्रेन राजस्थान से होते हुए २८ जनवरी को मपयप्रदेश के बालाघाट में कटंगी खुर्द स्टेशन पर  आयेगी ।  रेड रिबन एक्सप्रेस, कटनी, जबलपुर  और  बैतूल होते हुए ७ फरवरी को इंदौर   आयेगी तथा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर रूकेगी । यह रेलगाड़ी ९  फरवरी को उज्जैन, ११ फरवरी को नागदा   १३ फरवरी को रतलाम पहुंचेगी तथा १६ फरवरी को गुजरात में प्रवेश करेगी । रेड रिबन एक्सप्रेस २३ राज्यों   १६२ रेलवे स्टेशनों पर रूकने के बाद १० जनवरी २०१३ को नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर पहुंचेगी ।

No comments:

Post a Comment