Total Pageviews

बिना उद्घाटन 14 फरवरी से शुरू होगा नवश्रृंगारित विमानतल


इंदौर 7 फरवरी ।  135 करोड की लागत से इंदौर के नवश्रृंगारित विमानतल को  बिना उदघाटन के आगामी 14 फरवरी से प्रारम्भ कर दिया जाएगा ।
 मिली जानकारी के अनुसार  इस संबन्ध मे  आज केन्द्रीय मुख्यालय  से आए आदेश में इसे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए है । सूत्रों के मुताबिक उसका उद्घाटन करने के लिए  विमानन मंत्री  ने अभी तक स्वीकृती नही दी है । बताया जा रहा है कि इस सर्वसुविधा युक्त नवश्रृंगारित विमानतल को आगामी 14 फरवरी से बिना औपाचारिक उद्घाटन के शुरू कर दिया जाएगा ।
गौर तलब है कि इसे प्रारम्भ करने के लिए सांसद सुमित्रा महाजन ने भी केन्द्रीय मंत्री शरद यादव से अनुरोध किया था साथ ही सांसद ने यह भी कहा था कि यदि  कोई मंत्री नही आता है तो इसे बिना उदघाटन  के ही प्रारम्भ कर देना चाहिए ।  26 जनवरी को  सफल परीक्षण उडान कर इंदौर विमानतल के केन्द्र निदेशक ने मुख्यालय से इसे प्रारम्भ करने के लिए अनुमती मॉंगी थी उसी के जवाब में विभाग ने यह निर्देश दिये है ।

No comments:

Post a Comment