Total Pageviews

आकाशवाणी इन्दौर से रिटायर् हुए पीए सच्चर ने 38 वर्ष तक पीएम फंड में दी राशि



इंदौर 6 फरवरी ।आकाशवाणी इंदौर में 38 वर्षो तक पीए के  पद पर कार्य कर  के. आर. सच्चर सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। श्री सच्चर ने अपनी सेवाकाल में हर माह एक निश्चित राशि प्रधानमंत्री राहत कोष  में  भेजी है। सोमवार को  जब आकाशवाणी परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया तो, उहोंने विदाई समारोह  में हिस्सा  न लेते हुए उसकी संपूर्ण राशि का खर्च भी प्रधान मंत्री राहत कोष में दे दिया ।
     नौकरी लगने से लेकर रिटायर मेंट तक श्री के. आर. सच्चर एक निश्चित राशि प्रतिमाह अपने वेतन से प्रधानमंत्री राहत कोष को भेजते रहे  है सेवाभावी श्री के आर सच्चर का 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर आकाशवाणी इन्दौर सेवानिवृत्त हो जाने पर आकाशवाणी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उनके सम्मान स्वरूप एक विदाई पार्टी का आयोजन होटल सूर्या में किया जिसमें आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कई वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर, एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए ।
          इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सच्चर दंपत्ति के स्वागत के साथ हुआ श्री सच्चर को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आकाशवाणी इन्दौर के कार्यक्रम प्रमुख श्री शशिकांत व्यास  के अलावा श्री राजकुमार सोलंकी, के आर राव, वी पी चौधरी , बालकृष्ण कदम, जयश्री लिखार, बीना शर्मा, वर्षा ठाकुर, संतोष जैन आदि ने  स्वागत किया । गीत  गजलो के माध्यम से विदाई दी गयी जिसमे शशीकांत व्यास ने ---- मै जिस दिन भुला दू तेरा प्यार दिल से --- गा कर माहोल  भावभीना कर दिया   कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण नागदिवे ने किया एवं आभार श्री बी पी. चतुर्वेदी ने माना । 

No comments:

Post a Comment