Total Pageviews

हैलो ट्यून्स की ऑनलाइन लाइब्रेरी



इंदौर  ९ फरवरी। एशिया और अफ्रीका के 19 देशों में अपना प्रचालन करने वाली विश्व की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल लिमिटेड ने आज भारत में हैलो ट्यून्स के सबसे बड़े संग्रह की ऑनलाइन लाइब्रेरी www.airtel.in/hellotunes  के शुभारंभ की घोषणा की। इस वेबसाइट पर जाकर, भारत में एयरटेल मोबाइल ग्राहक ढूंढने, ब्राउजिंग  करने, सेम्पलिंग करने, खरीदने और यहां तक की उपहार देने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
एयरटेल ने www.airtel.in/hellotunesपर नए व सहज यूजर इंटरफेस की घोषणा भी की है जो ग्राहकों को वेल्यू एडेड सर्विसेस जैसे मिस्ड कॉल अलर्ट, एयरटेल रेडियो, एयरटेल टॉकि$ज मोबाइल टीवी, फ्रेण्ड लोकेटर आदि के  विशाल संग्रह से ब्राउज करने, सर्च करने व खरीदने का मौका देता है। इस ताजा वेबसाइट पर ग्राहक एयरटेल द्वारा दी जाने वाले मुख्य ८५ वीएएस को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं और आने वाले दिनों में ऐसी कई सेवाओं के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं।  

No comments:

Post a Comment