Total Pageviews

तो १० रुपए यूनिट मिलेगी बिजली

इंदौर ८ फरवरी । नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेताओं ने महेश्वर विद्युत परियोजना को  लेकर बिजली  महगी होने और१० रुपए प्रति यूनिट होने के दावे के बाद  श्री महेश्वर हाईडल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड  ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है ।
आंदोलन के नेता आलोक अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि ऊर्जा मंत्रालय में गत वर्ष २६ मई, १५ जून व १९ अक्टूबर को हुई बैठकों से प्राप्त दस्तावेजों से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसके तहत एसकुमार्स कंपनी द्वारा ४०० मेगावाट की महेश्वर परियोजना से बनने वाली बिजली की कीमत १० रुपए प्रति यूनिट होगी। इसके विपरीत मप्र विद्युत नियामक आयोग के २०११-१२ के टेरिफ आदेश के अनुसार बिजली की खरीद की कीमत २.४४ रुपए प्रति यूनिट है।
 श्री महेश्वर हाईडल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आंदोलन की मंशा शुरू से ही प्रोजेक्ट को बंद करवाने की रही है। तीन हजार करो़ड़ के प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद बंद करने से किसी का फायदा नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment