Total Pageviews

मधुमेह विरोधी दवाओं के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट का ख़तरा

 इंदौर ६ फरवरी । हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से 'युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्राप्त इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविध्यालय  जीव विज्ञान अनुसंधान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. रामेश्वर जटवा ने कहा कि नियमित रूप से  मधुमेह  विरोधी दवाओं के इस्तेमाल के कारण थाइरोइड में वृद्धि  मोटापा और कई बीमारिया होने का ख़तरा बढ जाता है ।डॉ. रामेश्वर   ने कहा कि मधुमेह चूहों के मॉडल पर  सिंथेटिक दवाओं के  प्रयोगों  से पाया गया कि इस तरह के साइड इफेक्ट  के तनाव होना भी पाया गया है ।

No comments:

Post a Comment