Total Pageviews

रेड रिबन एक्सप्रेस की शंटिंग के मामले ने टूल पकड़ा



इंदौर 9 फरवरी ।   एड्स का प्रचार करने दिल्ली से आई रेड रिबन एक्सप्रेस की इंदौर रेल्वे स्टेशन पर की गई शटिंग और  उसका कपलिंग तथा केबल टूटने  का मामला अब तूल पकडते जा रहा है । एक ओर रेल्वे प्रशासन कह रहा है कि इस ट्रेन  की शटिंग हुई ही नही । वही रेल्वे बोर्ड को इसकी शिकयत की गई है कि इंदोर में ऐसा किए जाने से इस  ट्रेन   को नुकसान पहुचा ।
 रेल्वे सूत्रों की माने तो रेल्वे बोर्ड की इस विशेष  ट्रेन    को  रेल्वे प्लेटफार्म  पर ही खडी करने के निर्देश  दिए गय है इंदौर में इसे प्लेटफार्म से कोचिंग यार्ड में ले जाया गया और इसके लिए शंटिंग  की गई । सूत्रोंके अनुसार शंटिग  डिब्बों को काट कर और ट्रेन  को आगे पीछे करके दो तरह से की जाती है और रेडरिबन एक्सप्रेस को गलत तरीके से शंटिग  कराई गई ।  स्टेशन से रिवर्स कर इसे यार्ड की जगह पत्थर गोदाम की तरफ तेजी से ले जाया गया जबकि शंटिग में भी रेल की गति 10 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा नही होती ।  इसी गति के कारण उसका कपलिंग ओर केबल टूटना बताया जा रहा है । इसकी शिकायत रेल्वे बोर्ड को कर दी गई है और इसकी गाज इंदौर के अधिकारियो पर गिरना तय माना जा रहा है ।


No comments:

Post a Comment