Total Pageviews

रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए प्राधिकरण बनेगा


  इंदौर ७ फरवरी । विमानतलो के विकास के लिए बने  एयर पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की तरह देश भर के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का गठन किया है । इसके लिए रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत इरकान लिमिटेड व रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी ने मिलकर एक एमओयू साइन किया है।

 सूत्रों के मुताबिक यह कारपोरेशन बनाने का उद्धेश्य  रेलवे स्टेशनों का चरण बद्ध विकास करना है। रेल बजट में हर साल करीब डेढ़ सौ ट्रेनें चलाई जाती हैं। यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन उसके अनुरूप स्टेशनों को विकास नहीं हो पा रहा था। इसके लिए रेलवे ने इस प्राधिकरण बनाने की योजना बनाई ।इस का मुख्य फोकस ऐसे स्टेशन होंगे जहां से पर्यटकों का आना जाना होता है। इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक व सर्व सुविधायुक्त प्रतीक्षालय, आसान पहुंच मार्ग, भीड़ रहित प्लेटफार्म, खान पान व होटल आदि की सुविधाएं रहेंगी। विकलांग व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सुविधओं का विकास किया जाएगा। स्टेशनों को साफ-सथुरा रखने के कचरा निस्तारण के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment