Total Pageviews

इन्दौर में ठण्ड का पांच साल के न्यूनतम तापमान का रिकार्ड टूटा

इन्दौर, ९ फरवरी ।इन्दौर में आज, ९ फरवरी को तड़के न्यूनतम तापमान ६.५ डिग्री सेल्सियस तक नीचे  आ  गया तथा यह पिछले पांच वर्षों में फरवरी माह के दौरान सबसे कम तापमान रहा। इसके पहले सन २००५ न्यूनतम तापमान २० फरवरी को ६ डिग्रीसेल्सियस तथा सन २००४ में ३ फरवरी को ३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिन भर सर्द तीखी हवाए चलती रही ।

1 comment:

  1. aise hi hawaye chalti rahi to 50 saal ka record toot jayega

    ReplyDelete