Total Pageviews

इंफोसिस सहित तीन कम्पनियों को मिला एसईजेड का दर्जा

  इंदौर १३ मार्च ।इंदौर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट इंफोसिस सहित दो अन्य प्रोजेक्ट को स्पेशल इकनॉमिक जोन का दर्जा मिल गया है।
इंदौर एसईजेड के विकास आयुक्त ए.के राठौर ने बताया कि आगामी वर्षो के लिए इंफोसिस, रूची रियालिटी और डायमंड जेक्शन ज्वेलरी के इंदौर प्रोजेक्ट को एसईजेड का दर्जा दिया गया है।एसईजेड के लिए मंगलवार को दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बोर्ड आफ अप्रूवल की बैठक में यह फैसला हुआ। उल्लेखनीय है कि हाल में ही इंफोसिस के वरिष्ठ अधिकारी निलात्री प्रसाद मिश्रा इंदौर आए थे और सेज से संबंधित दस्तावेज पूरे किए थे।  इंदौर के लिए इनफ़ोसिस का आना काफी महतवपूर्ण माना जा रहा है । इनफ़ोसिस और टी सी एस  के बाद कई अन्य कम्पनिया भी इंदौर आने को तैयार है ।

No comments:

Post a Comment