Total Pageviews

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट भुगतान ने अटकाई डीपीआर

 इंदौर  11 मार्च।इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही इस पर लेटलतीफी सवार हो गई है। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने शासन को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) को १ करो़ड़ ९९ लाख रुपए का भुगतान करना है। डीएमआरसी को  रिपोर्ट तैयार करने का काम फरवरी या मार्च प्रथम सप्ताह से शुरू करना था। 
इस काम के लिए शासन डीएमआरसी को करीब १ करो़ड़ १५ लाख रुपए का भुगतान कर चुका है। रिपोर्ट पर काम शुरू करने  पर कॉर्पोरेशन को कुल राशि ३ करो़ड़ १४ लाख रुपए का भुगतान होना है। लेकिन शेष राशि स्वीकृत न होने से यह पैसा भी फंस गया है। इस रिपोर्ट पर ६ करो़ड़ २८ लाख रुपए खर्च होना है। इसमें आधा पैसा केन्द्र को आधा राज्य सरकार को देना है। राज्य का पूरा भुगतान होने के बाद ही केन्द्र हिस्से का पैसा देगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर और भोपाल  में मेट्रो चलाने पर करीब १६ हजार ५०० करो़ड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके पहले चरण में भोपाल में २८ और इंदौर में २९ किलो मीटर ट्रेन का ट्रैक बिछाया जाना है। इस काम पर भोपाल में लगभग ८ हजार और इंदौर में ८ हजार ५०० रुपए खर्च होने का अनुमान है। भूमिगत लाइन की लागत करीब ३५२ करो़ड़ रुपए प्रति किलोमीटर और खंभों पर मेट्रो चलाने में लगभग १८७ करो़ड़ रुपए प्रति किलोमीटर खर्चा आएगा। पहले चरण में दोनों ही शहरों में तीन-तीन रुटों पर ट्रेन चलाई जाएगी। प्रत्येक रुट पर नौ-नौ स्टेशन होंगे।


No comments:

Post a Comment