Total Pageviews

अब नहीं होगी पीईटी

 इंदौर १६ मार्च । इंजीनियरिंग कालेज में  प्रवेश  के लिए होने वाली   प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी)  की एक्जाम  अब नहीं होगी। आगामी 20 मई को होने वाली परीक्षा (पीईटी) अंतिम होगी । सूत्रों की माने तो अब इंडियन साइंस एंड इंजीनियरिंग इंट्रेंस टेस्ट (आईसीट) से देश के किसी भी इंजीनियरिंग कालेज में मिलेगा। इसके स्कोर कार्ड से देश की एनआईटी के साथ मप्र के शासकीय और निजी कालेजों के साथ निजी विश्र्वविद्यालयों में दाखिला दिया जाएगा। इससे छात्रों को अलग-अलग प्रांतों की चयन परीक्षा में शामिल होने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। वहीं प्रतियोगिता का स्तर भी कम होगा। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) का 20 मई को होने वाली प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) अंतिम होगी। इसके बाद सत्र 2013-14 में आईसीट से देश के साथ प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। इसमें मेरिट हासिल करने वाले छात्र एनआईटी में प्रवेश लेंगे। इसके लिए नये नियम तैयार किए जा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment