Total Pageviews

आकशवाणी का साहित्यिक कार्यक्रम १७ से ख्यात साहित्यकार भाग लेंगे


इन्दौर 14मार्च ।  आकाशवाणी इन्दौर के 50 वर्ष के इतिहास में पहली बार आमंत्रित श्रोताओं के बीच हिन्दी के समकालीन गदय् के लगभग 30 ख्यात लेखक-लेखिकाए और आलोचकगण, त्रि-दिवसीय कार्यक्रम ‘वासांसि’ में शामिल हो रहे हैं । यह आयोजन स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में दिनांक 17,18 तथा 19 मार्च  को आयोजित हो रहा है । कार्यक्रम में स्थानीय रचनाकार भी शामिल रहेंगे जिनमें सर्वश्री सनत कुमार, सूर्यकांत नागर, प्रकाश कांत, जीवनसिंह ठाकुर, रवीन्द्र व्यास, सत्यनारायण पटेल होंगे।
  कार्यक्रम  में सर्वश्री ज्ञानरंजन, हरि भटनागर एवं स्वयं लेंगे प्रकाश भोपाल, महेश कटारे ग्वालियर, ओमा शर्मा एवं सुधा अरोड़ा मुम्बई, योगेन्द्र आहूजा गाजियाबाद, जयश्री रॉय गोआ, राकेश बिहारी सिंगरोली  मृदुला गर्ग, गीतांजली श्री, प्रत्यक्षा, ज्योतिष जोशी नईदिल्ली से, मंजूर एहतेशाम, ज्ञान चतुर्वेदी एवम् वंदना राग भोपाल, उषाकिरण खान पटना, वीरेन्द्र यादव लखनउ,  तेजिन्दर रायपुर धनंजय वर्मा भोपाल, कर्मेन्दु शिशिर पटना, शंभुनाथ एवं वैभवसिंह कलकत्ता, शंभु गुप्त वर्धा से शामिल होंगे । आरंभ में प्रख्यात आलोचक डॉ. नामवरसिंह अपना विशेष उद्बोधन देंगे । इस अवसर पर आकाशवाणी के महानिदेशक महोदय श्री लीलाधर मण्डलोई को भी आमंत्रित किया गया है ।



    

No comments:

Post a Comment