Total Pageviews

डूब गयी इंदौर-दाहोद रेल लाइन की राशी

 इंदौर १२ मार्च । प्रधानमंत्री ने वर्ष-2006-07 में स्वीकृत  इंदौर-दाहोद रेल  लाइन का  शिलान्यास पत्थर का अनावरण फरवरी-2008 में किया था, तब लगा था की मालवा-निमाड़ क्षेत्र में रेलवे का विकास कहीं सपना साकार हो जाएगा मगर  5 वर्ष बीतने के बाद भी  वह साकार नहीं हो सका उलटा इस हेतु दिए गए बजट की राशी ही खर्च नही की जाने के कारण डूब गयी ।
पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी द्वारा आरटीआई के तहत माँगी गई जानकारी मेंरेलवे बोर्ड से प्राप्त की गई जानकारी में चौंकाने वाली बात सामने आई है। दो बड़ी परियोजनाओं इंदौर-दाहोद व छोटा उदयपुरा-धार सेक्शन के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत था, जिसमें से मात्र 45 करोड़ ही रेलवे खर्च कर सका। रेलवे बोर्ड ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों परियोजनाओं के बजट से 10 करोड़ रुपए काट कर अन्य योजनाओं में दे दिए।
  रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर दाहोद नई रेल लाइन की 204.75 किमी की परियोजना वर्ष-2006-07 में स्वीकृत की गई थी। तब इसकी कीमत 608.76 करोड़ रुपए आँकी गई थी। इसके बाद लगातार सर्वेक्षण जारी रखा गया। वर्तमान में इसकी कीमत 1642.17 करोड़ रुपए आँकी गई है। यानी पाँच वर्ष में मूल कीमत से डेढ़ गुना लागत बढ़ गई। -

No comments:

Post a Comment