Total Pageviews

------- और जीत गयी पूर्णिमा

  इंदौर ११  मार्च । चार साल की लम्बी लड़ाई के बाद आखिर इंदौर की एक प्रतिभा शाली युवती नोकरी पाने में सफल हो ही गयी । संघ लोक सेवा आयोग की सन 2008 की परीक्षा को 1123 अंकों के साथ पास करने वाली डॉ. प्रकाश जैन की बेटी पूर्णिमा जैन  की जगह यदि कोइ और होता तो अब तक आईएएस के लिए चयनित हो गया होता । 75  प्रतिशत दृश्य विकलांगता  वाली पूर्णिमा जैन को  अन्तत भारतीय रेलवे कार्मिक (IRPS) की सेवा  में नियुक्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप के बाद मिलने जा रही है ।
 पूर्णिमा  का कहना है की मुझे इस बात का दुःख नहीं है की मुझे मेरी योग्यता से कम का पद मिल रहा है खुशी इस बात की है की आखिर में जीत गयी और मुझे नोकरी मिल रही है । हालांकी उन्होंने केन्द्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यून (कैट)  में भी मामला रखा ।सीपीएम सांसद वृंदा करात की मदद के साथ प्रधानमंत्री से मिली और उनके हस्तक्षेप के बाद वे नोकरी पानी में सफल हुई ।भारतीय रेल कार्मिक सेवा (IRPS) में एक नौकरी की पेशकश का  कार्मिक विभाग से एक पत्र मिला है.
 


No comments:

Post a Comment