Total Pageviews

सोमवार से तीन दिन का बंद

 इंदौर ८ अप्रैल ।केंद्रीय खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के विरोध में मप्र फूड प्रॉडक्ट निर्माता व विक्रेता महासंघ के आव्हान पर  सोमवार से तीन दिन का बंद होने जा रहा है । हालांकी इस बंद को देखते हुए प्रशासन जनता को नहीं घबराने की बात कह कर जरुरी चीजे उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटा है ।खान-पान कारोबार से जुड़ा हर व्यापारी के  तीन दिन के बंद पर जाने सेआम जनता में भी काफी उथल पुथल है ।
रविवार को लोग घरों पर आराम करने की बजाय किराना, दूध, सब्जियां लेते हुए देखे गए। तीन दिन बंद के चलते लोगों ने अपनी क्षमता अनुसार सामान लेकर फ्रिज भर लिया है।
उधर, बंद को लेकर मप्र फूड प्रॉडक्ट निर्माता व विक्रेता महासंघ ने जमीनी तैयारियां तेज कर दी है। महासंघ ने पूरे इंदौर को 20 जोन में बांटकर अपनी टीमों को तैनात करने की तैयारी की है। महासंघ को शहर के 33 व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दे दिया है। इसमें होटल, दवा बाजार, दुग्ध संघ, मिठाई, किराना, नमकीन, मसाला, अनाज, ट्रांसपोर्ट व्यापारी, मावा, केटरिंग, पान-मसाला, घी, टी, सराफा चाट, मेडिकल एसोसिएशन जैसे महत्वपूर्ण संगठन भी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment