Total Pageviews

इंदौर की दोनों जेलों में जैमर लगाने की तैयारी

 इंदौर 7अप्रैल ।आरटीआई कार्यकर्ता शाहेला  मसूद  हत्या के मामले में अभियुक्त सबा फारूकी से दो मोबाईल फोन की मिलने के बाद, जेल अधिकारियों  ने  गृह मंत्रालय और जेल मुख्यालय को  शहर की  दोनो  जेलों में मोबाइल जैमर स्थापित करने का अनुरोध किया है.जानकारी  के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल में अभियुक्त से  मोबाइल फोन की मिलने की घटना को  गंभीरता से लिया है. उनके अनुसार इस घटना के अलावा यह भी शिकायत आ रही है की जेल में बंद अनेक अपराधी मोबाईल का इस्तेमाल कर लेते है । कहा जाता है कि बैरकों और वार्ड के बाहर तैनात गार्ड  कैदियों को उनके अपने मोबाइल फोन में सिम कार्ड डालने के लिए और कॉल करने की अनुमति देते हैं.
सूत्रों ने कहा कि एक जैमर स्थापित करने का प्रस्ताव तीन साल  भी पहले आया था , लेकिन  कुछ प्रशासनिक बाधाओं के कारण  ऐसा करना  संभव नहीं हुआ था.  लेकिन इस बार इस बारे में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा क्योकि जेल प्रशासन सीबी आई के इस केस में नहीं पड़ना चाहता । जैमर लग जाने से जेल में कोइ भी मोबाईल नहीं चल सकेगा ।

No comments:

Post a Comment