Total Pageviews

महू और धार के दो किसान भी इजराइल यात्रा पर


 इंदौर 12 मई । आज इजराइल की अध्ययन यात्रा पर गए  प्रदेश के बीस सदस्यीय कृषक दल  में महू और धार के दो किसान भी शामिल है ।
कृषकों का  ये दल आज 12 मई को मुम्बई से इजराइल के लिए प्रस्थान करेगा और 18 मई को स्वदेश वापिस लौटेगा। इस यात्रा में किसान इजराइल में आयोजित विश्व प्रसिद्ध 18वें अंतर्राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एग्रीटेक-2012 का भ्रमण करेंगे। दल के सदस्य इजराइल की शुष्क खेती, ग्रीन हाउस पद्धति, ड्रिप व स्प्रिंक्लर प्रणाली के साथ-साथ किबुत्स स्थित आधुनिक डेयरी फार्म का भी अवलोकन करेंगे।
  दल मे महू से भाजपा किसान मोर्चे के राष्ट्रीय मंत्री और किसान अशोक पाटीदार और धार के रामजी पाटीदार भी शामिल है । अशोक पाटीदार इससे पूर्व भी 2006  मे इजराइल यात्रा पर जा चुके है ओर मूसली की खेती का अध्ययन कर चुके है ।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दल के सदस्य प्रदेश के दूत के रूप में यात्रा पर जायं। वहां प्रदेश में चल रहे अच्छे कार्यों की जानकारी पर दें तथा नयी तकनीक सीख कर आयें। उन्होंने कहा के प्रदेश सरकार किसान मित्र सरकार है। आधुनिक कृषि तकनीक का उपयोग कर लाभ उठायें।

No comments:

Post a Comment