Total Pageviews

99358

अगले माह से 10 रूपए का नोट प्लास्टिक का


लोकलइंदौर 27 जून । देश में अब जुलाई से 10 रूपए का प्लास्टिक का नोट चलन में आ जाएगा। रिजर्व बैंक इसे प्रायोगिक तौर पर चार महानगरों में चलाने जा रही है। एक अरब के प्लास्टिक के नोट छपकर तैयार हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो अगले वित वर्ष में 20, 50 और 100 रूपयों के भी पॉलीमर नोट बाजार में चलन में होंगे। http://www.localindore.com/

No comments:

Post a Comment