Total Pageviews

दिखा रहे है अनेक लोगों को वो रोशनी


      जिन्दगी में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो शारीरिक कमजोरी भी बाधक नहीं बनती। यह बात दृष्टिहीन आधारसिंह चौहान पर एकदम सटीक बैठती है। खेलकूद से लेकर पढाई तक में सबसे आगे रहे  आधार्सिंह ऑंखों की रोशनी नही होने पर भी  अनेक लोगों को रोशनी दिखा रहे है ।
कृषक परिवार में जन्में आधार जब मात्र ६ वर्ष के थे, तब उनकी दाई  आंख बैल के सींग मारने से चली गई और कुछ समय बाद दूसरी आंख भी दगा दे गई। दोनों आँखों से दृष्टि बाधित होने के बाद भी इस युवक ने हार नहीं मानी। वे अपने पैतृक घर (बिसनखेडा जिला खण्डवा) को छोडकर इंदौर आए। यहां आकर उन्होंने  
 रविवारीय विशेष   किला मैदान स्थित म.प्र. दृष्टिहीन कल्याण संघ में प्रवेश लिया  और दृष्टिहीनों की भाषा ब्रेललिपि सीखी। वे सीखना तो संगीत चाहते थे, पर इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। संस्था में रहकर आधार ने एडल्ट एजूकेशन के तहत खुली शिक्षा प्राप्त की, साथ में उन्होंने कुर्सी बुनाई, पाव-पोछ, हेंगर बनाना एवं टेलीफोन ऑपरेटिंग सीखी। आधार ने नियमित छात्र के रूप में ८वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और बाद में सुभाष हायर सेकेण्डरी स्कूल से ११वीं की परीक्षा पास की। वे आगे और पढना चाहते थे। अतः गुजराती कला एवं विधि महाविद्यालय में प्रवेश लेकर नियमित विद्यार्थी के रूप में बी.ए. किया  और शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से इतिहास में एम.ए. किया । उसके बाद देअविवि से एम.फिल की डिग्री प्राप्त की।
पढाई के अलावा आधार की रुचि खेलों में रही। विशेषकर गोलाफेंक, तैराकी, शतरंज, लांग जम्प और दौड में उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर एक स्वर्ण सहित तीन रजत पदक और कांस्य पदक जीते। वे ८ वर्षों तक म.प्र. के दृष्टिहीनों, एथलीटों में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रहे। उनकी खेल उपलब्धियो  को  ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग ने मार्च १९८५ में उन्हें सम्मानित किया  और मई १९८७ में  म.प्र. की तत्कालीन पटवा सरकार ने उन्हें विक्रम पुरस्कार से नवाजा।
आधार की इन ढेरों उपलब्धियो  को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वर्ष १९९० में उन्हें शासकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में नियुत्ति प्रदान की। दृष्टिहीन आधारसिह को नौकरी  दूधिया में मिली, पर वे लोकवाहन से अकेले जाते । वे स्वय दृष्टिहीन हैं, पर पढाते हैं सामान्य बच्चों को। वर्तमान में वे  विजयनगर स्थित शासकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं। गत वर्ष नगर निगम एवं एक अन्य् संस्था ने आधार को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया । इसके अलावा लायस क्लब, रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं भी उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं। आधार सिंह विभिन्न सामाजिक  संगठनों से जु.डे हैं। वे राष्ट्रीय् दृष्टिहीन संघ, म.प्र. शाखा के अध्यक्ष रह चुके हैं।
सेवाभावी एवं मिलनसार आधारसिंह दृष्टिबाधितों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करते हैं। साथ ही दृष्टिहीन युवक-युवति परिचय सम्मेलन में बढ-चढकर सहयोग देते हैं। आधार के पास ब्रेललिपि में लिखी भगवत-गीता सहित कई किताबें हैं, जिन्हें वे पढते हैं।




घर लोट रहे भाइयों के साथ एक लाख की संदिग्ध लूट

 इंदौर 31 मार्च ।शनिवार रात अपनी दुकान बंद कर घर लोट रहे दो भाइयों के साथ मारपीट कर एक दर्जन बदमाश  लूट की वारदात को अंजाम देकर 1 लाख रूप्ए लूट कर ले गए। पुलिस वारदात को संदिग्ध बता रही है।
    जुनीइंदौर पुलिस ने बताया कि घटना पलसीकर कालोनी के पास गोल्ड जिम के पास हुई । जेल रोड पर मौबाइल की दुकान चलाने वाले  ताहिर और अब्बास नामक दो भाई अपनी कार में घर लोट रहे थें तभी करीब 6 बाइको पर सवार होकर आए एक दर्जन बदमाषों ने उनकी कार रूकवाई और उसके बाद उन दोनो के साथ जमकर मारपीट की और कार में भी तौड फोड की ।
पुलिस ने बताया कि मारपीट के दोरान दोनो भाई वहा से भाग गए कुछ देर बाद वे वापस आए तो देखा की कार में रखा उनका रूपयों से भरा बेग गायब था बेग में करीब 1 लाख रूपए थें पुलिस ने घटना को संदिग्ध मान रही है।

पूर्व पाषर्द के पुत्र की गोली मार कर हत्या: एस आई भी घायल

इंदौर 31 मार्च । आज दिन दहाडे पूर्व पाषर्द  के के यादव के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई । कुम्हार खाडी में हुए इस गालीकाण्ड में एक पुलिस सब इन्सपेक्टर  भी गोली लगने से घायल हुआ है ।
 बताया जा रहा है कि आज दोपहर कुम्हारखाडी भागीरथ पुरा में किसी संपत्ति को ले कर हुए विवाद में पूर्व पाषर्द के के यादव के पुत्र सन्नी यादव को किसी पटेल नामक व्यक्ति से आपसी कहासुनी के बाद गोली मार दी  गई ।घटना में सननी की मौत हो गई । बाद में यहॉं हंगामा हो गया और पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र को छावनी मे तब्दील कर दिया । इसी बीच एक सब इन्सपेक्टर   एस के अन्दवान को भी गाली लगी उसे किसने गोली मार इसका खुलासा नही हो सका ।  क्षेत्र मे तनाव बना हुआ है ।

इंदौर एयरपोर्ट पर लगेंगे विज्ञापन

 इंदौर  31 मार्च । इंदौर के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नवश्रृंगारित देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर अब विज्ञापन भी लगाए जाएगें ।
विमानपत्तन निदेश क ने  बाकायदा इसके लिए निविदाभी  जारी की है। सुत्रों के मुताबिक हाल ही में यहॉं वाहनों की पार्किंग को ले कर हुए विवाद के बाद पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार ने अपना काम बन्द कर दिया था फलस्वरूप् खुद विमानतल के कर्मचारी  ये काम कर रहे है उसके लिए भी निविदा जारी की गई है । उसी तरह विमान तल के भीतर ओर बाहर लगने वाले विज्ञापन के लिए भी अब निविदा मंगाई जा रही है ताकि कोई नया विवाद न हो ।

पीईपीटी में थर्ड डिवीजन पास विद्यार्थी भी शामिल हो सकेगे

इंदौर  ३१ मार्च ।व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की  २० मई को होने जा रही पीईपीटी २०१२ में शामिल होने के लिए अर्हकारी परीक्षा के अंकों में कटौती की है। अब थर्ड डिवीजन पास विद्यार्थी भीपीईपीटी में  शामिल हो सकेंगे। कक्षा १२वीं में न्यूनतम ४५ प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक ४० प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। पिछले साल पीईपीटी में शामिल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ५० प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ४५ प्रतिशत अंक निर्धारित थे। 
 पिछले दो-तीन साल से बीई व बीफार्मेसी की २५ फीसदी तक सीटें खाली जा रही हैं। इस बीच अगले साल पीईटी भंग होने व इंजीनियरिंग में कॉमन एडमिशन टेस्ट से प्रवेश होने की खबर से ही प्रदेश के निजी कॉलेज संचालक घबराए हुए हैं। सूत्रों की मानें तो निजी कॉलेजों को इस बार बीई की ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने का अंतिम मौका नजर आ रहा है। वर्ष २०११ में पीईपीटी के लिए १ लाख १० हजार ८५८ आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से १ लाख ४ हजार ६३४ उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।

अब साढ़े 16 हजार में मिलेगानेशनल परमिट

 इंदौर ३१ मार्च ।नेशनल परमिट की फीस में ब़ढ़ोत्तरी की गई है, जो अब १६५०० रुपए कर दी गई है अभी तक यह राशी पंद्रह हजार थी । 
केंद्रीय स़ड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के इस ब़ढ़ोत्तरी केनिर्देश पर एक अप्रैल से अमल शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके तहत नेशनल परमिट के ऑन लाइन फीस स्ट्रक्चर में परिवर्तन कर दिया गया है।
स़ड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से उप सचिव नंदन सिंह ने इस संबंध में जारी जारी निर्देश में साफ किया है, कि ३१मार्च १२के बाद जारी होने वाले नेशनल परमिटों से ब़ढ़ी हुई फीस की वसूली की जाए।

कल से बिजली हो जायेगी महंगी

 इंदौर ३१ मार्च । रविवार एक अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने जा रही है। इस संबंध में राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा शनिवार 31 मार्च को नए टैरिफ आदेश जारी किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली के बिल में 10 से12 फीसदी बढ़ोतरी होने की संभावना है। 2005 के बाद बिजली की दरों में इतनी अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि तीनों विद्युत वितरण कंपनी ने 1263 करोड़ का घाटा बताते हुए आयोग से बिजली दरों में 24 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की है। 

पुलक सिटी पर जिला प्रशासन ने 32 लाख रुपए का जुर्माना

 इंदौर  30 मार्च ।  तीन  एकड़ सरकारी जमीन पर बनाई गई पुलक सिटी द्वारा बनाई गई अवैध बाउंड्रीवाल को जिला प्रशासन तीन दिन की मियाद के बाद तोड़ देगा। पुलक सिटी पर जिला प्रशासन ने 32 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार  विगत दिनों टीएनसीपी द्वारा पुलक सिटी के नक्शे की जांच की गई थी, जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम एवं निवेश विभाग ने मामले को एसडीओ विवेक श्रोत्रिय को सौंपा था।
 जॉंच अधिकारी ने अपनी जॉंच में पाया था कि  लगभग 3 एकड जमीन पर अवैघ रू से कब्जा कर सराकरी जमीन पर पुलक सिटी बनाई गई है । इस बाबद तहसीलदार को भी  नोटिस जारी किया गया था । आज जिला प्रशासन ने 32 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए तीन दिन में अवैध दिवाल को तोडने की बात कही है ।

सरकार जीती बहुगुणा की खुशी मनाई इंदौर में

इंदौर ३० मार्च ।उत्तराखंड कांग्रेस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नेतृत्व में विश्वास मत जीतने पर मध्यप्रदेश के कांग्रेसियों में  हर्ष की  लहर फ़ैल गई  है ।
   मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्रसलूजा ने कहा है कि देव दर्शन का नाम लेकर विधायको को मध्यप्रेश में बुलाकर रखा गया | उन्हें उज्जैन से लेकर इंदौर ,ओंकारेश्वर घुमाया गया | मध्यप्रदेश  में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा प्रदेश के संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने उत्तराखंड कि कांग्रेस सरकार को गिराने कि कूट व्यू रचना रची | खरीद -फरोश्त कि  कोशिशे भी मध्यप्रदेश की  गयी मध्यप्रदेश भाजपा के मैनेजमेंट कि पोल बहुगुणा सरकार के विश्वास मत जीतने ने खोल कर रख दी है

25 केवी का करंट दौडाया

इंदौर 30 मार्च । इंदौरसे उज्जैन के बीच विद्युत ट्रेन चलाने की कवायद के चलते आज इंदौर के समीप मांगलिया ओर इंदौर रेल्वे स्टेशन के बीच  रेल्वे ट्रेक के उपर बने ओवरहेड लाइनों में 25 हजार वाट 25  केवी का करंट दौडाया गया । दोपहर एक बजे प्रभावित किए गए  इस कंरट के बाद रेल्वे ने एक चेतावनी भी जारी की ।   

वाहन जलाए जाने से नाराज लोगो ने पुलिस चौकी पर हंगामा मचाया

इंदौर  30 मार्च ।  शुक्रवार सुबह भागीरथपुरा के रहवासियों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए पुलिस चौकी पर हंगामा मचाया और जमकर नारेबाजी करते  हुए घेराव कर डाला।
 नागरिक क्षेत्र मे रात को मोटर सायकलों और अन्य वाहन  के जलाए जाने की घटना से नाराज थे । उनका आरोप था कि पुलिस की गश्त में ढिलाई होती है।वाहन जलाए जाने  से नाराज लोगो ने
भागीरथपुरा में गुरुवार रात 2 से 3 के बीच एक ऑटो, एक स्कूटी व तीन बाइकों में आग लगा दी गई। आग की लपटें देख रहवासी जागे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। एक-दो गाडियों की सीट भी ब्लेड से काटी गई थी।

जज के सामने आ गया ताबिश को रोना

इंदौर 30 मार्च।शहला मसूद हत्याकंाड के आरोपी शुटर ताबिश को शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया गया जहा से उसे 11 अप्रैल तक की हिरासत पर भेज दिया गया। पेशी के दौरान अपने परिवार से मिलने की इच्छा व्यक्त करके आरोपी सिसक सिसक कर रो पडा ।
    जानकारी के मुताबिक आज ताबिश को न्यायधीश शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया था जहा से उसे 11 अप्रेल तक कि हिरासत पर भेज दिया गया। ताबिश को धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।अपनी पेशी के दौरान ताबिश सिर झुकाए खडा रहा बाद मे उसने अपने परिजनों से मिलने की इच्छा व्यक्त की लेकिन कोर्ट के इंकार करने पर वो सिसक सिसक कर रो पडा ।

जेल में हुआ जाहिदा और सबा का वाइस टेस्ट

इंदौर 30 मार्च  शहला मसूद हत्याकांड में जेल में बंद जाहिदा परवेज और उसकी सहयोगी सबा फारूकी की गुरूवार को जेल में ही वाइस टेस्ट किया गया।  सीबीआई अदालत के निर्दश पर गुरूवार को विशेषज्ञों की उपस्थिती में जाहिदा और सबा का वाइस टेस्ट किया गया ।सूत्रों के मुताबिक करीब आधे घंटे तक दोनो का वाइस टेस्ट चला । इसके बाद दल वहा से रवाना हो गया। गौरतलब है पिछले दिनों ही सीबीआई अदालत ने दोनो के वाइस टैस्ट करने के के आदेश दिए थें।

नकली पुलिस ने फिर ठगा महिला को

इंदौर 30 मार्च .विजय नगर में एक दिन के अंतराल के बाद गुरूवार को भी नकली पुलिस ने अपना कमाल दिखाते हुए एक वृद्वा से एक लाख के जेवर ठग लिए। विजयनगर  पुलिस के मुताबिक घटना कल दोपहर राजश्री अस्पताल के पीछे हुई है। स्कीम नम्बर 74 में रहने वाली तृप्ती पति अरूण कुमार 64 साल वहा से गुजर रही थी तभी एक बदमाश उसे वारदात का डर दिखा कर उसके जेवर ठग कर ले गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे अपने जेवर रूमाल में बंधने का कहा और फिर रूमाल लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने बताया कि रूमाल में सोने की दो चूडी, एक चैन  रखी थी। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी एक महिला के साथ नकली सीआईडी अधिकारी बन कर दो बदमाशों ने डेढ लाख की ठगी की थी।

युवक को अगवा कर मारी गोली

इंदौर 30 मार्च ... शुक्रवार दोपहर एक युवक को कुछ लोगो ने सरवटे बस स्टेंड से कार में अगवा कर लिया और उसे बायपास पर ले जाकर गोली मार दी।  पुलिस के मुताबिक बंटी उर्फ अजय उम्र 35 निवासी स्कीम नम्बर 114 आज सरवटे बस स्टैंड पर था तभी कुछ लोग उसे  एक कार में जबरन बिठा कर ले गए और उसके बाद उसे बायपास पर ले जाकर उसे गोली मार दी और वहा पर फैंक कर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि वहा से एक आटो चालक उसे लेकर एम वाय पहुचा।डॉक्टरों के मुताबिक उसकी पीठ में गोली लगी है। उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बंटी का भी आपारधिक रिर्काड है। वो कुछ समय से मुबंई मे रहता है और आज किसी मामले में कोर्ट में पेश होने आया था।

मौबाइल है मौत का कारण

इंदौर 30 मार्च ...शहर की सडकांे पर हो रहे हादसों और उनमें जान गवा रहे युवाओं की मौत का असली कारण मौबाइल फोन है। वाहन चालक जमकर मौबाइल फोन का उपयोग कर रहे है और बदले में अपनी जान से हाथ धो रहे है।
                                   लोकलइंदौर की विशेष खबर
जानकारी के मुताबिक सडक हादसों में जान गवंाने वालों में सबसे अधिक सख्या छात्रों की है।इन हादसों की जाचं में ये बात प्रमुख रूप से सामने आई है कि छात्र मौबाइल पर बात करते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते है और अपनी जान गवा देते है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्सर ये देखने में आया कि सडक हादसों की असली वजह मौबाइल फोन है लेकिन अधिकांशत पुलिस अपनी जांच रिर्पोट में इस बात का उल्लेख नहंी करती है। उन्होनें बताया कि इस तरह दुर्घटना के पीछे मौबाइल कारण आने पर इश्योरंेस कंपनिया पीडित परिवार को क्लेम देने में इंकार कर देती है।इसलिए पुलिस जांच में परिवर्तन कर देती है।
    अधिकारी ने बताया कि आने  वाले दिनों में पुलिस वाहन चलाते समय मौबाइल चलाने के पर सख्ती बरतने वाली है।

मल्हारगंज थाना प्रभारी भी लाइन अटैच

इंदौर 29 मार्च । बुधवार को शिप्रा प थाना प्रभारी को  कर्तव्य पालन में ढिलाई करने पर लाईन अटैच करने के बाद आज आई जी द्वारा मल्हारगंज थाने का निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच  कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार आई जी ने थाने का मुआयना किया और अनेक खामिया पाने पर एसएसपी सांई मनोहर को काय्रवाही करने के निर्देश  दिए उसके बाद टी आई सुरेश  सेजवाल को  भी लाईन अटेच कर दिया गया ।

शिर्डी दर्शन करने गए परिवार के यहाँ ७ लाख की चोरी

इंदोर 29 मार्च । अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के अन्तगर्त आज सच्चिदानन्द नगर में चोरो ने एक मकान से करीब 7 लाख की चोरी उस समय कर ली जब पूरा परिवार शिर्डी  दर्शन करने गया हुआ था । चोरी का पता आज शाम परिवार के घर  लौटने पर चला ।
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की ये वारदात सुरेश  पटेल नामक प्रापर्टी का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के यहॉं हुई । पटेल का पूरा परिवार शिर्डी  दर्शन करने गया था । इसी बीच  चोरो ने 5 लाख रूपए के कीमत के जेवर और डेढ लाख रूपए नगद पर हाथ साफ कर दिया ।पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जॉंच शुरू  कर दी है । 

बीएसएनएल अदालत शुरू


इंदौर 26 मार्च । बीएसएनएल ने अपने उन उपभोक्ताओं के लिए गुरूवार से तीन दिवसीय अदालत का आयोजन किया गया । आदालत की शुरूआत  बी एस एन एल  के उपमहाप्रबन्धक वित  श्री एच के मिश्रा ने फीता काट कर की । इस अवसर पर मुख्य लेखाधिकारी श्री टी आर डेहरिया एवं लेखाधिकारी श्री आर सी शर्मा उपस्थित थे।

इंदौर जम्मू तवी ट्रेन में लगेंगे बायो टॉयलेट

 इंदौर २९ मार्च ।पश्चिम रेलवे के कोचिंग डिपो अधिकारी आईएल साहू ने  आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इंदौर को जम्मू तवी से जोड़ने वाली दैनिक रेल के डिब्बों में परंपरागत शौचालयों की जगह बायो टॉयलेट लगाये जायेंगे. कोचिंग डिपो में  आज पत्रकारों को अवलोकन कराते हुए उन्होंने बताया कि इन पर्यावरण हितैषी टॉयलेटों की मदद से मानवीय अपशिष्ट को मीथेन गैस में बदला जा सकेगा.इससे रेल यात्रियों का अपशिष्ट पटरियों पर जमा नहीं होगा. 
गौरतलब है कि मानवीय अपशिष्ट जमा होने से पटरियों में जंग लगने की समस्या रेलवे के लिये अरसे से सिरदर्द बनी हुई है.पटरियों पर जंग लगने से रेलवे को हर साल बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.

गुठखा लेने निकली महिला मिली बेसुध

इंदौर २९ मार्च बुधवार रात अपने घर से गुठखा लेने निकली १ महिला गुरुवार सुबह  चंदननगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में  बेसुध हालत में मिली। पुलिस ने ज्यादती की आशंका जाहिर की है। चंदननगर पुलिस के मुताबिक   गुरुवार सुबह लोगों ने हवा बंगला के यहाँ एक महिला को बेहोश देखा। पास जाने पर पता चला उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त थे।लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस 108 के स्टाफ को सूचना दी। पुलिस ने उसे एमवाय अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने महिला के साथ ज्यादती की आशंका जाहिर की है। उसकी बेटी ने बताया की उसकी माँ कल रात को घर से गुठखा लेने  गई  और वापस नहीं लोटी  । उसने बताया की उसकी माँ उसके २ भाई के साथ रहती है ।

घर मे घुस की लूटी युवती की आबरू

इंदौर। २९ मार्च कुलकणी का भटटा क्षेत्र में एक युवती के साथ पडौसी ने घर में घुस कर बलात्कार किया और वहा से भाग गया। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार को हुई जब यहा पर रहने वाली एक युवती घर मे अकेली थी उसके माता पिता घर से बाहर गए हुए थें  तभी  पडौस में रहने वाला सुनील नामक युवक घर मे घुसा और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। आरेपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।



आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या का आरोपी मनोज 11 अपै्रल तक हिरासत में


इंदौर 29 मार्च। आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आज सीबीआई की अदालत ने  11 अप्रैल  तक इंदौर की जेल में न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए है।
सीबीआई की विशेष न्यायधीश डॉ शुभ्रा सिंह की आदालत में खनिज माफिया से जुडे जीप चालक मनोज गुर्जर को पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 11  अप्रैल   तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उल्लेखनीय है कि विगत 8 मार्च को मुरैना के आईपीएस नरेंद्र कुमार को खनिज माफिया द्वारा टेक्टर से कुचल दिया गया था।  नरेंद्र कुमार की हत्या के बाद राजनैतिक बवाल मचने पर मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था।उनकी मृत्यु के बाद हाल ही में उनकी पत्नि ने एक बच्चे को जन्म दिया है।

क्रिकेट सट्टेबाजी को ख़त्म करेगी बीसीसीआई---सिंधिया

 इंदौर २९ मार्च ।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  की वित्त समिति के अध्यक्ष और  मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने   यहाँ आयोजित माधवराव सिंधिया वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम में उन्होंने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘क्रिकेट में सट्टेबाजी पूरी दुनिया में व्याप्त मुद्दा है। देश का क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सट्टेबाजी के इस कैंसर का जड़ से खात्मा करने के लिए संकल्पित है। देश को क्रिकेट की अवैध सट्टेबाजी के अंतरराष्ट्रीय गढ़ बनने  के सवाल को वे टाल गए ।
 मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) द्वारा  इस वर्ष सीनियर वर्ग में नमन ओझा व जूनियर वर्ग में तीन खिलाड़ियों रमीज खान, सत्यम चौधरी और शुभम शर्मा को पुरस्कार दिए गया ।
 कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले, एमपीसीए सचिव नरेंद्र मेनन और चेयरमैन एमके भार्गव सहित संगठन के कई पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

हाई कोर्ट के निर्णय बाद ही पीथमपुर में जलेगा यूनियन कार्बाइड का कचरा

 इंदौर २९ मार्च ।यूनियन कार्बाइड (यूका) का जहरीला कचरा पीथमपुर के इंसीनिरेटर में जलाने के सबंध मेंदिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सचिव टी. चटर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक  में लिए गए निर्णय के बाद प्रदेश सरकार अब अप्रैल में जबलपुर हाई कोर्ट  के निर्णय का इन्तजार कर रही है।
  केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने यूका का कचरा पीथमपुर में ही जलाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया है। जबकि इस मामले में अभी मप्र हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है।
 बैठक में हुए फैसले के तहत प्रायोगिक तौर पर इसमें सफलता मिलने पर बाकी का ३५० मीट्रिक टन कचरा भी यहीं जलाया जाना तय हुआ था। हालांकि इस मामले में अभी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जब तक हाईकोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक आगे की कार्रवाई करना मुमकिन नहीं है। 

खुशी के आपरेशन के लिए : घर घर जा देगें प्रस्तुती बाल गायक

 इंदौर 29 मार्च ।संस्था सच्ची आस्था कल्याण समिति द्वारा एक सात वर्षीय बालिका  खुशी देवीराय के दिल के आपरेशन के लिए घर घर जा कर राशि एकत्र की जाएगी । असके लिए समिति के बाल गायक मास्टर अक्षय और बेबी वीना कोडवानी दानदाताओं के घर ओर  कार्यालय जा कर अपनी प्रस्तुती देगें।
 संस्था के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि बेबी खुशी के दिल में दो छेद होने के साथ उसका वाल्व भी खराब हो गया है जिसका आपरेशन अपोलो अस्पताल में किया जाना है । इस पर 2 लाख रूपए खर्च आना है जिसमें से एक लाख रूपया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वहन किया जाना है बाकी राशि संस्था  वहन करेगी । इससे पूर्व भी दोनो बाल गायक अपनी प्रस्तुती दे कर अन्य बच्चों के आपरेशन करा चुके है। 

विदेशो में भी चर्चा है मध्यप्रदेश की

इंदौर 29 मार्च एक अप्रेल से तंबाखु युक्त गुटखें पर प्रतिबंध लगा कर मध्यप्रदेश  देश  के अन्य राज्यों की तुलना में काफी निकल गया है।साथ ही इस निर्णय की विदेशो में भी काफी चर्चा है।
    हाल ही में प्रदेश  सरकार ने सख्ती दिखाते हुए एक अप्रेल से राज्य में तंबाखू युक्त गुटखें पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंसर जैसी बीमारी के लिहाज से इस निणर्य को  काफी महत्वपूर्ण माना जा  रहा है।हाल ही में सिंगापुर में आयोजित तंबाखू विरोधी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भारत लोटे मध्यप्रदेश  तंबाखू नियत्रंण प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक डॉ बीएम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश  सरकार के इस निर्णय की चर्चा विदेषों में भी है।सिंगापुर में भी इस प्रदेश सरकार की निर्णय की चर्चा हुई और इस एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया ।उन्होनें बताया कि इस तरह का कठौर निर्णय लेकर राज्य अन्य देश  के अन्य राज्यों से आग निकल गया है।

जीएसआईटीएस में शुरू होगा एम् बी ए

इंदौर 29 मार्च । श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट  आफ टैक्नो लाजी जीएसआईटीएस  इस शैक्षणिक वर्ष  जुलाई से दो वर्ष के प्रबंधन पाठ्यक्रम मेनेजमेन्ट कोर्स को प्रारम्भ करने जा रहा है  विपणन, वित्त सहित तीन विषयों मे प्रारम्भ किए जाने वाले इस कोर्स की फीस का निर्धारण अभी तक नही किया गया है पर इन पाठ्यक्रमों के लिए 60 छात्रों का प्रवेश  दिया जाएगा ।
प्रोफेसर एमपीएस चावला ने बताया कि हम जुलाई से इस साल के एमबीए प्रोग्राम शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं. हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी इसकी फीस नियमित पाठ्यक्रम की तुलना में अधिक होने की संभावना है. अभी शुल्क संरचना के बारे में अंतिम निणर्य नही लिया गया है ।

क्षिप्रा थाना प्रभारी लाइन अटैच

इंदौर  28 मार्च । क्षिप्रा थाना प्रभारी बी डी त्रिपाठी को आज लाइन अटैच कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार  उन पर कर्तव्य का ठीक ढंग से पालन नही करने साहित अनय आरोप लगाए गए है ।

बकाया राशि होने से रिक्त प्लाटो पर निगम ने लगाये बोर्ड

    इन्दौर 28 मार्च । आयुक्त श्री योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा रिक्त प्लाट के सम्पतिकर जमा करने हेतु सूची जारी कर तीन दिवस में राशि जमा करने हेतु लिखा गया था, किंतु सम्पतिधारको द्वारा बकाया राशि जमा नही करने पर निगम प्रशासन द्वारा ऐसी  सम्पतियो की कुर्की की जाकर अंचल सम्पति विक्रय की उदघोषणा जारी करते हुवे, सम्पति ‘‘जो जैसी है जहां है‘‘ कि स्थिति में सार्वजनिक नीलामी कर सम्पतिकर की राशि वसूली की कार्यवाही की जा रही है। 

फर्जी तात्रिको ही बनाया बंधक किसान ने मांगे 5 लाख

इंदौर 28 मार्च । खंडवा के तीन फर्जी तात्रिकों को इंदौर के एक किसान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बनाया और 5 लाख की फिरोती मांगी। क्राईम  ब्रांच की टीम ने देर रात उन्हें सकुशल छुडा लिया ।
     खंडवा के शकील गंगाधर और वाहिद नामक युवक ने रविवार को घाटा बिल्लोद और बेटमा के बीच रहने वाले  भरत सिंह को जमीन मे से धन निकालने का झांसा दे कर खेत में से एक मटका निकला जिसमें से सोने के दो बिस्किट और एक धातु का नाग निकला। बाद मे तीनों ने भरत से पांच लाख डबल करने केलिए मांगे। भरत ने पाचं लाख रूप्ए लाने का बहाना किया और सोने के बिस्किटों की जांच की तो पता चला कि वो पीतल के है। इसके बाद तीनो को बंधक बना पांच लाख रूपए लाने की मांगें तो वाहिद ने खंडवा में अपने भाई पांच लाख रूपए लाने को कहा।  वहिद के भाई ने मामले की जानकारी खंडवा एसपी को दी जिन्होनें इंदौर पुलिस से मदद और कल रात इन्हे छुडा लिया गया पुलिस ने भरत और उसके दो साथियां को हिरासत में ले लिया है।

बीजेपी पार्षद हमले में घायल

इंदौर २८ मार्च ।बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बीजेपी पार्षद   इलाके के ही कुछ लोगो से हुए विवाद के बाद हुई लड़ाई में जख्मी  हो गए । इस विवाद में उनके भाईयों पर भी हमला हुवा है । बाद में विरोध में पार्षद ने साथियों के साथ हमला बोल दिया। जिसमें चार लोग घायल हो गए।
बाणगंगा थाना प्रभारी आर.के. सिंह के अनुसार घटना रघुवंशी कॉलोनी की है। पार्षद राजेंद्र रघुवंशी का विवाद पंकज रघुवंशी से हो गया था। पुलिस के अनुसार पंकज सट्टा करता है। उसे क्षेत्र के एक सटोरिए से सट्टे की रकम लेना थी। जिस पर राजेंद्र के पुत्र गोलू ने विरोध किया था। इस बात पर पंकज रघुवंशी, संतोष रघुवंशी व शैलू दवे ने राजेंद्र, गोलू, ओम प्रकाश व विजय पर हमला कर दिया।

निगम का उप यंत्री 12 हजार की रिश्वत लेते पकडाया

  इंदौर २८ मार्च । लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के  उप यंत्री को १2 हजार रुपयों की  रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है उसके अनुसार वो अपने जोनल अधिकारी के लिए पैसा ले रहा था।
बुधवार को लोकायुक्त द्वारा की गई यह दूसरी कार्रवाई थी।पकडाए गए  काउप यंत्री नाम चंद्रकांत कुमावत है लोकायुक्त डीएसपी सोलंकी खुद सादे कपड़ों में शिकायतकर्ता के साथ थे  प्रार्थी के  घर में बातचीत शुरु हुई और शिकायतकर्ता ने पैसे निकाले कुमावत  को उसी वक्त पकड़ा गया। ये बिल पास करने के बदले में ५० हजार मांग रहा था
 

धक्का लगने पर लठ्ठ मार कर युवक की हत्या

इंदौर28 मार्च।मंगलवार रात एक युवक की उसके पडौसियों ने महज इसलिए हत्या कर दी क्योकि  युवक से एक किशो री को धक्का लग गया था। लसुडिया पुलिस ने बताया कि घटना कल रात ढाबली गांव में हुई वहा पर रहने वाले गुडडू उम्र18 को पास में रहने वाले भेरू और बिज्जू ने जमकर पीटा बाद मे गुडडू की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुडडू से आरेापियों की परिवार की एक किशोरी को धक्का लग गया था। जिससे बाद में उनमें विवाद हो गया था।

लोग सुधरे तो जरूरत नहीं लोकपाल की -अक्षय

इंदौर 28 मार्च । फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने आज यहा कहा कि अगर देष में लोग सुधर जाए तो किसी लोकपाल बिल की जरूरत नहीं पडेगी।
आज यहॉं अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 2 के प्रमोश न कि लिए अपने साथी कलाकारो के साथ आए अक्षय कुमार  ने पत्रकार वार्ता में ये बात कही। उन्होनें कहा कि अगर लोग सुधर जाए और भष्ट्राचार करना बंद कर दे तो देश  में किसी लोकपाल बिल लाने की जरूरत नहीं पडेंगी।
उनके साथ आए साथी रितेष देश मुख ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वे शा दी का लडडू खाकर नहीं पछता रहे है। जान इब्राहिम असीन और जेकलिन सहित कई अन्य कलाकार आज इंदौर की मंगलसिटी होटल में पत्रकारो  से  बात कर रहे थे ।


इंदौर में अब हवाई एम्बुलेंस

 इंदौर28मार्च |  देश के १० शहरो में हवाई एम्बुलेंस सेवा को चलाने वाली कम्पनी  ने इंदौर में  भी आपातकालीन चिकित्सा उपचार हेतु हवाई एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इसमें आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों टीम रहेगी । यह सेवा एक निजी कम्पनी के द्वारा शुरू की जा रही है ।एक घंटे   के भीतर यह हवाई एम्बुलेंस मरीज को किसी भी अस्पताल में पंहुचा देगी ।

ढाई करोड का पटवारी

इंदौर। 26 मार्च । इंदौर में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी के यहा पर छापा मार कर कुछ ही घंटों में ढाई करोड की संपत्ति उजागर की है।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी एलएन यादव के अंबिका पुरी स्थित निवास पर छापा मार कार्यवाही की गई । कुछ  घंटो की प्रारभिक जांच में दल को यहा से ढाई करोड की संपत्ति मिली है जिसमें 29 बीघा जमीन  जेसीबी मशीन दो डंपर  दो कार बेंक और बीमा में जमा साढ़े पाच लाख रूपए होने का पता चला है इसके अलावा दो आलीशान मकान भी मिले है। यादव शिप्रा मांगलिया हल्के में पदस्थ है। कार्यवाही जारी है।



अब ट्रेन में मिलेगा डाक्टर

इंदौर 28 मार्च।ट्रेनों में सफर करते यात्रियों के बीमार होने पर अब रेलवे पुलिस (जीआरपी) तत्काल अगले स्टेशन पर डॉक्टर लेकर बीमार यात्री के पास हाजिर होगी।डॉक्टर लेकर न पहुंचने की पहली गलती पर थानेदारों को एक हजार, सहायक उपनिरीक्षकों को ८०० और जवानों पर ५०० रुपए दंड होगा। दूसरी बार न पहुंचने पर उनके खिलाफ विभागीय जांच होगी।
रेल्वे के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बजट के बाद इस नई योजना को लाया जा रहा है।ट्रेन में सफर करते समय अगर कोई यात्री बीमार हो जाता है तो उसे केवल एक फोन करना होगा ।इसके बाद अगले स्टेशन पर जीआरपी जवान डाक्टर के साथ मौजूद रहेगा।
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से फोन करने वाले व्यक्ति का कॉल सीधे मुख्यालय आएगा, जहां से संबंधित थानों को सूचना मिलेगी। मुफ्त फोन सुविधा के दुरुपयोग की आशंका में इसे सशुल्क रखा गया है।
डॉक्टर लेकर न पहुंचने की पहली गलती पर थानेदारों को एक हजार, सहायक उपनिरीक्षकों को ८०० और जवानों पर ५०० रुपए दंड होगा। लेकिन दूसरी बार गलती दोहराने पर उनके खिलाफ विभागीय जांच होगी।

आई आई एम का १३वां दीक्षांत समारोह ३१ मार्च को


इंदौर २७ मार्च भारतीय प्रबंध संस्थान आई आई एम इन्दौर का १३ वां दीक्षांत समारोह शनिवार ३१ मार्च को  आयोजित किया गया है।  आईसी आईसी आई बैंक  और इन्फोफोसिस लिमिटेड के अध्यक्ष श्री के- वी- कामथ दीक्षांत समारोह के मुख्य  अतिथि होंगे। भारतीय प्रबंध संस्थान न्दौर के शासी निकाय के  अध्यक्ष श्री एल.-एन- झुनझुनवाला कार्यक्रम की  अध्यक्षता करेंगे। श्री कामथ दीक्षांत  अभिभाषण देंगे तथा विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित भी करेंगे। श्री झुनझुनवाला कार्यकारी स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगे।

सराफा व्यापारी भूख हड़ताल पर :बुधवार को रैली

इंदौर। गैर ब्रांडेड ज्वेलरी पर एक्साइज ड्यूटी लगाने का विरोध कर रहे सराफा व्यापारी हडताल के बाद अब भूख हड़ताल  करने पर मजबूर हो गए है । प्रदेश  के व्यापारी बुधवार को इंदोर में एकजुट हो कर नई रणनीति बनाएगें और रैली निकालेगें।
   अपनी मॉंगों का कोई निराकरण न होते देख इंदौर के दस सराफा व्यापारी बाजार  आज से स्थित भैरू बाबा मंदिर पर भूख हड़ताल पर बैठ गए।बुधवार को भोपाल, धार, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, महेश्वर, कुक्षी, मनावर सहित प्रदेश के कई शहरों के व्यापारी इंदौर सराफा पहुंचेंगे। बुधवार सुबह से करीब पंद्रह लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे और विरोध स्वरूप सराफा से रीगल तक रैली निकाली जाएगी।

सीआईडी कर्मचारी बन कर वृद्धा को ठगा

इदोर 27 मार्च । नकली पुलिस बन कर ठगने वालो ने आज सीआईडी कर्मचारी  बन कर एक वृद्धा को  हत्या  हो जाने का भय दिखाते हुए  उसके गहने उतरा कर पर्स में रखवाए ओर  फिर  पर्स छीन कर भाग गए ।
 यह माँमला सुखलिया के स्वास्थ्य नगर में रहने वाली 62 वर्षीय सीमा पति मानेंद्र तिवारी  के साथ  हुआ जो स्कीम 54 निवासी सुरेश के घर आई थी।  उनके अनुसार सीआईडी विजिलेंस के  दो अधिकारीयों ने  उनसे कहा कि आगे हत्या हो गई है और आप गहने पहनकर घूम रही हैं। गहने उतारकर पर्स में रख दो। जब मैंने हाथों की चारों चूड़ी व सोने की चेन  ... डेढ़ लाख ..उतारकर पर्स में रखी तो बदमाश उसे छीनकर भाग निकले। 

लहुलुहान अवस्था में मिला छात्र

इंदौर 27 मार्च । इंदौर के एक कालेज मे पढ रहे एक छात्र को आज सुबह गले में धारधार हथियार से हमला किए जाने के बाद निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।
 मिली जानकारी के अनुसार अंकित नागरिया नामक  आई आई एस टी कालेज का यह बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र आज सुबह कालेज गेट के भीतर लहुलुहान अवस्था में आकर गिर पडा । दोस्तों ने देखा तो उसके गले पर घाव में से खून बह रहा था उसे तुरत चौइथराम अस्पताल ले जाया गया । जहॉं उसका इलाज जारी है । उस पर किसने हमला किया इस बात का पता लगाया जा रहा है ।

हम सल्फास नहीं बेचते व्यापारियों का विशाल धरना

इंदौर 27 मार्च । हम सल्फास  नहीं बेचते ,हम जहर नही बेचते । सरकार हमें परेशान कर रही है । हम अपनी मॉंगों को लेकर आज सडको पर आए है कल सरकार को हमारी बात मानना  ही पडेगी ।
खाद्य सुरक्षा और  मानक अधिनियम  में व्याप्त विभिन्न असंगतिया और अव्यवहारिक  कानून के  विरोध में आज  मंगलवार को  म.प्र. फूड प्राडक्ट निर्माता एवं विक्रेता संघ के आव्हान पर कृष्णपुरा पुल पर विशाल धरना  दिया गये धरने में व्यापारियों ने इस तरह अपनी बात रख विरोध जताया  । सुबह 9.30 से ओहर 2 बजे तक के इस धरने पर काफी संख्या  में अनेक संगठनों के  व्यापारी अपना कारोबार बन्द रख नजर आए। 

सेना के अफसर संभालेगे प्रदेश की कानून व्यवस्था

इंदौर २७ मार्च ।प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने का जिम्मा अब सेना के अफसरों व अर्धसैनिक बलों को मिलने वाला है इसके लिएपरीक्षा तिथि १२ मई तय की गई हैएक मार्च से   विज्ञापन जारी कर आवेदन बुलाना शुरू कर दिए गए हैं।
 जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आईपीएस के रिक्त पदों के लिए सीमित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। । इस परीक्षा से मध्यप्रदेश के आईपीएस के ८० रिक्त पद भरे जाने हैं। इस इम्तिहान के लिए अधिकतम आयु सीमा ३५ वर्ष के साथ ही अभ्यर्थी को पांच वर्ष का अनुभव जरूरी है। इन मापदंडों के हिसाब से सेना के तीनों विंग के अलावा अर्धसैनिक बल व पुलिस संगठन में कार्यरत राजपत्रित अफसरों को पात्रता के लिए योग्य माना गया है।

क्रिस्टल आईटी पार्क से संपत्ति कर हेतु नगरनिगम का नोटिस

इन्दौर 26 मार्च । इंदौर नगरनिगम ने क्रिस्टल आईटी पार्क से बकाया सम्पतिकर जमा कराने के लिए धारा 174 के अंतर्गत प्रबंधक संचालक मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम इन्दौर को सूचना पत्र जारी किया है।  निगम सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर आफिस में उक्त भूमि का रिकॉर्ड निकालने पर यह भूमि औद्योगिक विकास निगम को आवंटित होना पाई जाने से उक्त सम्पति पर सम्पतिकर देय होता है, पिपल्याराव के क्षेत्रफल 710805 स्के.फीट पर बने क्रिस्टल आईटी पार्क पर  रूपये 4,62,82,726/- की बकाया राशि होने पर निगम द्वारा बकाया राशि वसूली हेतु वैधानिक कार्यवाही करते हुवे, सूचना पत्र जारी किया है। 

जनलोकपाल से जेल भरेगी:लोग खुद करे पहल-- डा. कलाम

इंदौर 26 मार्च ।  देश के पूर्व राष्ट्रपति डा अब्दुल कलाम ने आज यहॉं कहा कि जनलोकपाल बिल से कुछ नही होगा इसके बन जाने से अपराधियों से जेल भर जाएगी ।  जब तक खुद लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ खडे नही होगें खुद तैयार नही होंगें इस तरह के कानून को कोई मतलब नही है। वे आज शाम स्थानीय होल्कर महाविद्यालय मे संबोधित कर रहे थे ।

इन्वेस्टर्स समिट-3 बैठक २ अप्रैल को

इंदौर २६ मार्च, इंदौर में अक्टूबर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-3 के आ योजन की  आरंभिक गतिविधियों पर चर्चा के लिये आगामी २  अ प्रैल को में एक महत्वपूर्ण बैठक वाणिज्य, उद्योग  और  रोजगार मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अ ध्यक्षता में  आयोजित की गई है। ।

विवाद के चलते चार लोगों ने फॉंसी लगा ली

इंदोर 26 मार्च ।शहर में  घरू विवाद के चलते चार लोगों ने फॉंसी लगा कर अपनी जान  दी । एक छात्र को दोस्तो ने फॉंसी के फन्दें से उतार कर अस्पताल ले जाया गया जिसका उपचार जारी है ।
 मिली जानकारी के अनुसार  विजयनगर  के पटेलनगर में रहने वाले 45 वर्षीय रवि पिता गोपाल श्रेष्ठ ने एक व्यक्ति ने पत्नी व बच्चों को घर से बाहर निकालकर फांसी लगा ली।  इसी तरह मल्हारगंज थाना क्षेत्र में फोटो कॉपी का काम करने वाले  38 वर्षीय चंद्रशेखर पिता मुरलीधर छाबड़ा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी सुबह उठी तो पति को फंदे पर झूलता देखा। आत्महत्या के पीछे पुलिस ने दंपति के बीच विवाद को कारण बताया है। स्कीम 78 में रहने वाले 38 वर्षीय नवीन पिता विनोद श्रीवास्तव ने अपने घर में फांसी लगा ली। नवीन का ट्रांसपोर्ट का कामकाज है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
संयोगितागंज पुलिस के अनुसार रेडियो कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय राजेश पिता शिवनारायण बीई अंतिम वर्ष का छात्र है। देर रात राजेश ने दरवाजा बंद कर कमरे में फांसी लगाने का प्रयास किया। साथी गोपाल के कहने पर भी जब राजेश ने दरवाजा नहीं खोला तो उसे अनहोनी होने का शक हुआ। गोपाल ने अन्य दोस्तों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर राजेश फंदे पर झूल रहा था। फंदा काटकर उसे नीचे उतारा।
आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। राजेश मूलतः शाजापुर का रहने वाला है। यहां किराए के मकान में रहता है।

फेसबुक से पकडाया बाईक चोर


 इंदौर२६ मार्च ।  सीसीटीवी कैमरों  में बाइक चुराते नजर आने वाले युवक को फेसबुक पर ढूंढ़ कर इंदौर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया ।
मामला ट्रेजर आईलैंड  में चोरी गयी बाईक का है । पुलिस ने बताया की 14 मार्च को ट्रेजर आईलैंड से निखिलेश पिता विजय खंडेलवाल निवासी साकेतनगर की आर-15 बाइक चोरी हुई थी।पुलिस ने जांच शुरू की तो मॉल में लगे सीसीटीवी में चोर बाइक चुराते नजर आया। पुलिस ने मॉल के अन्य सीसीटीवी कैमरों से तस्वीरें निकलवाई और मिलान करने पर पता चला कि चोर ने मॉल के बार में शराब पी थी। बाद में उसने कार्ड से पेमेंट किया था।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो के आधार पर फेसबुक की मदद से आयुष पिता प्रताप राऊत राय (20) निवासी अनूपपुर को पकड़ा।उसने अपने साथी अभिषेक तिवारी निवासी शहडोल के साथ मिलकर बाइक चुराई थी जो जब्त  कर ली गई । 


इंदौर में लाईव कार्यक्रम देंगे हाउसफुल 2 के कलाकार

इंदौर 26 मार्च । आनेवाली फिल्म हाउसफुल  2 के कलाकार आगामी 28 मार्च को इंदौर में लाईव कार्यक्रम के साथ फिल्म का प्रमोशन करेंगे।
    यह जानकारी आज होटल मंगल सिटी  के डायरेक्टर राजेश मंगल ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि होटल मंगल सिटी  परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में फिलम के अभिनेता अक्षय कुमार , जानअब्राििहम, रितेश देशमुख , श्रेयस तलपडें अभिनेत्री  असीन , जैकलहन , जरीन खान  के अलावा डायरेक्टर साजिद खान अपनी  प्रस्तुती देगें। उन्होने कहा कि उस तरह कह प्रस्तुती देश में पहली बार किसी फिल्म प्रमोशन के लिए पहली बार इंदौर में होगी ।

बीएसएनएल की तीन दिनी अदालत 29 मार्च से

इंदौर 26 मार्च । बीएसएनएल ने अपने उन उपभोक्ताओं की सुविधा  के लिए नेहरूपार्क कार्यालय में  बिलों के भुगतान के लिए 29 मार्च से तीन दिनों के लिए विशेष अदालत लगानें का फैसला किया है जिनके बिलों का राशि बकाया है । 29 फरवरी तक के बिलों की बकाया राशि 31 मार्च तक जमा कराने पर 1 प्रतिशत की विषेश छूट  भी प्रदान की जाएगी।
इंदौर बीएसएनएल  के वरीष्ठ महाप्रबन्धक पीयूष खरे ने बताया कि यदि उपभोक्ता बीएसएनएल के पेमेंट  पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन बिल जमा कराते है तो उन्हें इस छूट के अतिरिक्त 1 प्रतिशत की छूट और मिलेगी तथा छूट की यह राशि उपभोक्ता के अगले बिल में समाहित कर दी जाएगी । महाप्रबन्धक ने बताया कि इस योजना में वे उपभोक्ता भी शामिल हैं जिनका कनेक्श्न किसी कारण से बिल की राशि जमा न करवा पाने के कारण बंद हो गया था साथ ही उन्हें अन्य योजनाओ के तहत प्रदान की जा रही छूट भी अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाएगी ।
अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 29 ,30 तथा 31 मार्च 2012 को  नेहरूपार्क कार्यालय में तीन दिनी विशेष अदालत लगाने का निर्णय विभाग ने किया है और बकाया राशि जमा कराने की सूचना भी उपभोक्ताओं को भेजी गई है ।

जाहिदा और सबा का भी होगा वाईसटेस्ट:ताबिश 30तक हिरासत मे


इंदौर 26 मार्च । आरटीआई एक्टीविस्ट शेहला मसुद हत्याकांड में सीबीआई की विशष अदालत ने आज गिरफ्तार शुटर ताबिश  की हिरासत अवधी 30 मार्च तक के लिए बढाते हुए जाहिदा परवेज और सबा फारूखी की आवाज टेस्ट कराने की अनुमति प्रदान कर दी ।  है। वही दोनों ने अदालत को बताया कि उन्हें जेल में प्रताडित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सीबीआई की टीम ने ताबिश  को विशेष सीबीआई अदालत में पेश  किया गया जहॉं से माननीय न्यायधीश शुभ्रा  सिंह ने उसकी रिमाड अवधी को बढाते हुए उसे 30 मार्च तक  रिमांड पर सौंप दिया है। सीबीआई के  अभिभाषक हेमन्त शु क्ला ने बताया कि अदालत ने जाहिदा परवेज और सबा फारूखी की आवाज टेस्ट कराने की अनुमति प्रदान कर दी । उल्लेखनीय है कि इरफान के साथ साथ इनकी भी हिरासत अवधि 3 अप्रेल तक कर दी गई है।
 जाहिदा परवेज और सबा फारूकी  ने आज कोर्ट के समक्ष पेश   यह कर सनसनी फैला दी कि जेल में उन्हें प्रताडित किया जा रहा है।