Total Pageviews

99328

ट्रक भिडे दो की मौत

इंदौर 24 मार्च । मानपुर में दो शनिवार सुबह दो ट्रको के बीच हुए भिंडत के बाद दो लोगो की मौत हो गई।
    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह मानपुर के नजदीक हुई यहा पर दो ट्रको के बीच आमने सामने की भिंडत हो गई थी। घटना में एक डायवर की मोके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने एमवाय लाते समय रास्ते मे दम तौड दिया ।घायलों की की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना से आगरे बाबे रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिती बनी रही। मौके पर पहुची पुलिस ने जाम पर काबू पाया ।

No comments:

Post a Comment