Total Pageviews

99303

भाजपा का असली चेहरा दिन-प्रतिदिन सामने आ रहा है--कांग्रेस


 इंदौर २२ मार्च । म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा की चाल, चरित्र, चेहरे, शुचिता पार्टी विथ डिफरेन्स की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा दिन-प्रतिदिन सामने रहा है।
उन्होंने कहा की हाल  की लगातार उजागर हो रही घटनाओं से असली चेहरा सामने रहा है। चाहे खनन माफियों को संरक्षित पोषित करने का मामला हो, चाहे उनके अवैध उत्खनन में लिप्तता का मामला हो या अपराधियों को खुलेआम प्रशय देने का मामला हो, चाहे भाजपा के नेताओं जनप्रतिनिधियों के दुष्चरित्र का मामला हो, सभी मामलों में  भाजपा का असली चेहरा दिन-प्रतिदिन सामने रहा है।

   

No comments:

Post a Comment