Total Pageviews

जप्त वाहनों को बेचने जा रही है पुलिस

 इंदौर २६ मार्च  इंदौर  पुलिस अपने थानों में जप्त उन वाहनों को  ६ अप्रैल से बेचने की कवायद करने जा रही है जिनका  कोइ मालिक नहीं मिल रहा है ।सबसे ज्यादा जब्त वाहन थाना संयोगितागंज (109) और तुकोगंज (106) में हैं। जबकि जिले के ४१ थानों में करीब डेढ़ हजार जब्त शुदा वाहन धूल खाकर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे प्रकरणों में  जहाँ वाहन स्वामी का पता नहीं चल पाता नियमानुसार 6 माह के नोटिस व इंतजार के बाद के बाद वाहन के ऑफसेट प्राइज तय करके निलाम किए जाने की प्रक्रिया की जाती है। सूत्रों के अनुसार  सभी टीआई को कहा गया है कि 6 अप्रेल से पहले 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त वाहनों के निराकरण हेतु एसडीएम के यहाँ व सीआरपीसी में जब्त वाहनों के लिए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट से सूचना निकलवाने का अवेदन लगाएं।


No comments:

Post a Comment