Total Pageviews

कपडा व्यापारियों की हड़ताल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे भोपाल

 इंदौर २3 मार्च ।   इंदौर में प्रतिदिन  होने वाला करीब दस करोड़ का कपड़ा व्यवसाय  शुक्रवार से पूरी तरह से बंद  हो गया है। व्यापारियों ने सुबह 11 बजे से सीतलामाता बाजार चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मु़ख्यमंत्री व वित्तमंत्री से चर्चा के लिए भोपाल पहुंच गया है। दोपहर करीब चार बजे मु़ख्यमंत्री से व रात नौ बजे वित्तमंत्री से कपड़ा व शकर पर पांच फीसदी वैट हटाने के लिए चर्चा होगी। उधर  प्रदेश के शुगर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि आज  से धूलिया, नासिक, कांकरगांव, अहमदाबाद के ट्रांसपोर्टर शकर लेकर इंदौर के साथ ही प्रदेश में नहीं आएंगे। श्री खंडेलवाल के अनुसार यदि 23 मार्च की शाम तक वैट वापसी की घोषणा नहीं की जाती तो 24 तारीख से शकर की सप्लाई बाजार में पूरी तरह से रोककर डिस्ट्रीब्यूटर्स हड़ताल पर चले जाएंगे।  


 

No comments:

Post a Comment