Total Pageviews

99321

वाहन जलाए जाने से नाराज लोगो ने पुलिस चौकी पर हंगामा मचाया

इंदौर  30 मार्च ।  शुक्रवार सुबह भागीरथपुरा के रहवासियों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए पुलिस चौकी पर हंगामा मचाया और जमकर नारेबाजी करते  हुए घेराव कर डाला।
 नागरिक क्षेत्र मे रात को मोटर सायकलों और अन्य वाहन  के जलाए जाने की घटना से नाराज थे । उनका आरोप था कि पुलिस की गश्त में ढिलाई होती है।वाहन जलाए जाने  से नाराज लोगो ने
भागीरथपुरा में गुरुवार रात 2 से 3 के बीच एक ऑटो, एक स्कूटी व तीन बाइकों में आग लगा दी गई। आग की लपटें देख रहवासी जागे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। एक-दो गाडियों की सीट भी ब्लेड से काटी गई थी।

No comments:

Post a Comment