Total Pageviews

99354

मोबाईल में विस्फोट युवक जला

इंदौर २४ मार्च ।शाजापुर जिले के एक १७ साला युवक को बिजली की हाई टेंशन लाइन के नीचे मोबाइल पर बात करते समय मोबाईल में विस्फोट हो जाने का कारण बुरी तरह जल जाने के बाद इंदौर के एम वाय अस्प्ताल में भारती कराया गया उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
  घटना मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के गिरवर गांव की है।  उमर फारुख [17]   लकड़ी की एक टाल के पास खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। उमर जहां खड़ा था, उसके ठीकऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। बिजली की हाई टेंशन लाइन के नीचे मोबाइल पर बात कर रहे युवक के फोन में अचानक विस्फोट  में युवक बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल के पास रखे लकड़ी के बुरादे में आग भी लग गई। ९० फीसदी से ज्यादा जले इस युवक को इंदौर के एम वाय अस्पताल में लाया गया है ।

No comments:

Post a Comment