Total Pageviews

99362

बहू नहीं कार चाहिए

 इंदौर २३ मार्च । पांच माह पहले ही ब्याही नवविवाहिता  की उसके ससुराल वालो की नजरो में कोइ अहमियत नहीं है उन्हें बहू  नहीं कार चाहिए और उसके लिए उन्होंने बहू को घर से निकाल दिया । बहू ने अब पुलिस की मदद ली ।
  महिला पुलिस के अनुसार  मामला खातीवाला टैंक में रहने वाली 27 वर्षीय खुशबू उर्फ खुशप्रीत के साथ हुआ
उस की शादी पांच माह पहले संतनगर निवासी जसप्रीत मुटनेजा से हुई थी।  जसप्रीत, ससुर अजीत सिंह और सास दलजीत कौर ने दहेज में 2 लाख रुपए मांग लिए। कुछ दिन बाद वे कार की मांग करने लगे तथा बहू को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने ससुराल वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

No comments:

Post a Comment