Total Pageviews

पीईपीटी में थर्ड डिवीजन पास विद्यार्थी भी शामिल हो सकेगे

इंदौर  ३१ मार्च ।व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की  २० मई को होने जा रही पीईपीटी २०१२ में शामिल होने के लिए अर्हकारी परीक्षा के अंकों में कटौती की है। अब थर्ड डिवीजन पास विद्यार्थी भीपीईपीटी में  शामिल हो सकेंगे। कक्षा १२वीं में न्यूनतम ४५ प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक ४० प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। पिछले साल पीईपीटी में शामिल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ५० प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ४५ प्रतिशत अंक निर्धारित थे। 
 पिछले दो-तीन साल से बीई व बीफार्मेसी की २५ फीसदी तक सीटें खाली जा रही हैं। इस बीच अगले साल पीईटी भंग होने व इंजीनियरिंग में कॉमन एडमिशन टेस्ट से प्रवेश होने की खबर से ही प्रदेश के निजी कॉलेज संचालक घबराए हुए हैं। सूत्रों की मानें तो निजी कॉलेजों को इस बार बीई की ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने का अंतिम मौका नजर आ रहा है। वर्ष २०११ में पीईपीटी के लिए १ लाख १० हजार ८५८ आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से १ लाख ४ हजार ६३४ उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।

No comments:

Post a Comment