Total Pageviews

99344

जेल में हुआ जाहिदा और सबा का वाइस टेस्ट

इंदौर 30 मार्च  शहला मसूद हत्याकांड में जेल में बंद जाहिदा परवेज और उसकी सहयोगी सबा फारूकी की गुरूवार को जेल में ही वाइस टेस्ट किया गया।  सीबीआई अदालत के निर्दश पर गुरूवार को विशेषज्ञों की उपस्थिती में जाहिदा और सबा का वाइस टेस्ट किया गया ।सूत्रों के मुताबिक करीब आधे घंटे तक दोनो का वाइस टेस्ट चला । इसके बाद दल वहा से रवाना हो गया। गौरतलब है पिछले दिनों ही सीबीआई अदालत ने दोनो के वाइस टैस्ट करने के के आदेश दिए थें।

No comments:

Post a Comment