Total Pageviews

प्रीपीजी काउंसलिंग 1 अप्रैल से

इंदौर २४मार्च । आगामी  1 अप्रैल से प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी। इस के लिए उम्मीदवारों को , इंदौर, के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 1 से 8 अप्रैल के बीच रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। काउंसलिंग अधिकारी इसी दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करेंगे। इन उम्मीदवारों की सीट आवंटन की प्रक्रिया 10 अप्रैल को शुरू होगी, जो 16 अप्रैल तक चलेगी। पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में सीट पाने वाले विद्यार्थियों को 17 अप्रैल तक कॉलेज में एडमिशन कराना होगा। ऐसा न करने पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी उम्मीदवार की आवंटित सीट निरस्त करेंगे, जो 20 अप्रैल से शुरू होने वाली दूसरे चरण की काउंसलिंग से भरी जाएगी।

 

 

No comments:

Post a Comment