Total Pageviews

चिडिय़ाघर के चार हिरनों ने दम तोडा



 इंदौर २१ मार्च ।चिडिय़ाघर के  चार  कृष्णमृगों की आज  आंखों की बीमारी करिन्या ओपोसिटी नामक बीमारी से मोत हो गयी । मंगलवार को छः हिरनों की आँखों की  रोशनी चली गई थी और , वहीं सात की मंद पड़ गई। इंफेक्शन के कारण इनकी आंखें नहीं खुल पा रही हैं। 
       आंखों की बीमारी  का खुलासा मंगलवार को  हुआ तो चिडिय़ाघर प्रबंधन सकते में आ गया था । तीन वेटरनरी सर्जन्स इलाज में जुट गए। चिडिय़ाघर में करीब 75 कृष्णमृग हैं। इनमें वायरल इंफेक्शन भी मिला। सूत्रों के  मुताबिक सोमवार शाम तीन कृष्णमृगों की आंखों में हल्का इंफेक्शन नजर आया था लेकिन तब गंभीरता से नहीं लिया गया।  प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव ने  ताबड़तोड़ वेटरनरी सर्जन अखिलेश उपाध्याय को बुलवाया और सभी कृष्ण मृगों की जांच की थी । 

         आज चार हिरनों ने दम तोड़ दिया  महापोर खुद चिड़ियाघर पहुँच गए है । बीमारी से पीड़ित हिरनों को बचाने की कवायद जारी है ।

No comments:

Post a Comment