Total Pageviews

इंदौर जम्मू तवी ट्रेन में लगेंगे बायो टॉयलेट

 इंदौर २९ मार्च ।पश्चिम रेलवे के कोचिंग डिपो अधिकारी आईएल साहू ने  आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इंदौर को जम्मू तवी से जोड़ने वाली दैनिक रेल के डिब्बों में परंपरागत शौचालयों की जगह बायो टॉयलेट लगाये जायेंगे. कोचिंग डिपो में  आज पत्रकारों को अवलोकन कराते हुए उन्होंने बताया कि इन पर्यावरण हितैषी टॉयलेटों की मदद से मानवीय अपशिष्ट को मीथेन गैस में बदला जा सकेगा.इससे रेल यात्रियों का अपशिष्ट पटरियों पर जमा नहीं होगा. 
गौरतलब है कि मानवीय अपशिष्ट जमा होने से पटरियों में जंग लगने की समस्या रेलवे के लिये अरसे से सिरदर्द बनी हुई है.पटरियों पर जंग लगने से रेलवे को हर साल बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.

No comments:

Post a Comment