Total Pageviews

99300

मंत्री बदलने का अधिकार ममता बनर्जी का --- सिंधिया

  इंदौर  23 मार्च ।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहा कहा की केंद्र की गठबंधन सरकार में शामिल हर दल को अपने मंत्री तय करने का अधिकार है । ममता बेनर्जी को  ये अधिकार है की वे किसे मंत्री बनाए ।
 इंदौर के विधायक सत्यनारायण पटेल के यहाँ   विवाह समारोह में शामिल होने शुक्रवार शाम  इंदौर आए  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  पत्रकारों से अनोपचारिक  चर्चा में  कहा कि गठबंधन सरकार के सामने इस प्रकार के मामले आते रहते हैं। मैं केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते त्रिवेदी के स्थान पर मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाने का समर्थन करता हूं।
उत्तराखंड के मसले पर सिंधिया ने कहा कि वहां विजय बहुगुणा के नेतृत्व में सरकार बन चुकी है और सभी समस्याओं का समाधान हो चुका है। उत्तराखंड में कोई राजनीतिक संकट नहीं है।
 मंत्री बदलने का अधिकार ममता बनर्जी का --- सिंधिया

No comments:

Post a Comment