Total Pageviews

99303

युवक को अगवा कर मारी गोली

इंदौर 30 मार्च ... शुक्रवार दोपहर एक युवक को कुछ लोगो ने सरवटे बस स्टेंड से कार में अगवा कर लिया और उसे बायपास पर ले जाकर गोली मार दी।  पुलिस के मुताबिक बंटी उर्फ अजय उम्र 35 निवासी स्कीम नम्बर 114 आज सरवटे बस स्टैंड पर था तभी कुछ लोग उसे  एक कार में जबरन बिठा कर ले गए और उसके बाद उसे बायपास पर ले जाकर उसे गोली मार दी और वहा पर फैंक कर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि वहा से एक आटो चालक उसे लेकर एम वाय पहुचा।डॉक्टरों के मुताबिक उसकी पीठ में गोली लगी है। उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक बंटी का भी आपारधिक रिर्काड है। वो कुछ समय से मुबंई मे रहता है और आज किसी मामले में कोर्ट में पेश होने आया था।

No comments:

Post a Comment