Total Pageviews

99330

जज के सामने आ गया ताबिश को रोना

इंदौर 30 मार्च।शहला मसूद हत्याकंाड के आरोपी शुटर ताबिश को शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया गया जहा से उसे 11 अप्रैल तक की हिरासत पर भेज दिया गया। पेशी के दौरान अपने परिवार से मिलने की इच्छा व्यक्त करके आरोपी सिसक सिसक कर रो पडा ।
    जानकारी के मुताबिक आज ताबिश को न्यायधीश शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया था जहा से उसे 11 अप्रेल तक कि हिरासत पर भेज दिया गया। ताबिश को धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है।अपनी पेशी के दौरान ताबिश सिर झुकाए खडा रहा बाद मे उसने अपने परिजनों से मिलने की इच्छा व्यक्त की लेकिन कोर्ट के इंकार करने पर वो सिसक सिसक कर रो पडा ।

No comments:

Post a Comment