Total Pageviews

मौबाइल है मौत का कारण

इंदौर 30 मार्च ...शहर की सडकांे पर हो रहे हादसों और उनमें जान गवा रहे युवाओं की मौत का असली कारण मौबाइल फोन है। वाहन चालक जमकर मौबाइल फोन का उपयोग कर रहे है और बदले में अपनी जान से हाथ धो रहे है।
                                   लोकलइंदौर की विशेष खबर
जानकारी के मुताबिक सडक हादसों में जान गवंाने वालों में सबसे अधिक सख्या छात्रों की है।इन हादसों की जाचं में ये बात प्रमुख रूप से सामने आई है कि छात्र मौबाइल पर बात करते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते है और अपनी जान गवा देते है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अक्सर ये देखने में आया कि सडक हादसों की असली वजह मौबाइल फोन है लेकिन अधिकांशत पुलिस अपनी जांच रिर्पोट में इस बात का उल्लेख नहंी करती है। उन्होनें बताया कि इस तरह दुर्घटना के पीछे मौबाइल कारण आने पर इश्योरंेस कंपनिया पीडित परिवार को क्लेम देने में इंकार कर देती है।इसलिए पुलिस जांच में परिवर्तन कर देती है।
    अधिकारी ने बताया कि आने  वाले दिनों में पुलिस वाहन चलाते समय मौबाइल चलाने के पर सख्ती बरतने वाली है।

No comments:

Post a Comment