Total Pageviews

99344

इंदौर एयरपोर्ट पर लगेंगे विज्ञापन

 इंदौर  31 मार्च । इंदौर के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नवश्रृंगारित देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर अब विज्ञापन भी लगाए जाएगें ।
विमानपत्तन निदेश क ने  बाकायदा इसके लिए निविदाभी  जारी की है। सुत्रों के मुताबिक हाल ही में यहॉं वाहनों की पार्किंग को ले कर हुए विवाद के बाद पार्किंग का काम देख रहे ठेकेदार ने अपना काम बन्द कर दिया था फलस्वरूप् खुद विमानतल के कर्मचारी  ये काम कर रहे है उसके लिए भी निविदा जारी की गई है । उसी तरह विमान तल के भीतर ओर बाहर लगने वाले विज्ञापन के लिए भी अब निविदा मंगाई जा रही है ताकि कोई नया विवाद न हो ।

No comments:

Post a Comment