Total Pageviews

इंदौर एस ई जेड से १६०० करोड़ का निर्यात

इंदौर , २१ मार्च ।विशेष आर्थिक क्षेत्र, इन्दौर से चालू वित्त वर्ष २०११  ---१२ में रिकार्ड १६०० करोड़ रूपये से अधिक का निर्यात होने की संभावना है। एसईजेड में चालू वित्त वर्ष के अंत तक २७०० करोड़ रूपये का निवेश हो जायेगा। यह जानकारी  आ ज पीथमपुर में एसईजेड, इ न्दौर की एकल खिड़की प्रणाली पर  आयोजित बैठक में विकास  आ युक्त श्री ए.के. राठौर ने दी। श्री राठौर ने बताया कि वर्तमान में एसईजेड इ न्दौर में ३५ ;इकाईयां कार्यरत हैं जिनमें करीब १७००० लोगों को रोजगार मिला हु आ  है। उन्होंने बताया कि १० नई इ काईयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
बैठक में मपयप्रदेश  ओ द्योगिक विकास निगम (एमपीएकेवीएन) के प्रबंध संचालक श्री संजय दुबे ने बताया कि एनटीपीसी से एसईजेड के लिये वर्तमान में खरीदी जा रही १३ मेगावाट बिजली के करारनामे के  अ वधि ३१ मार्च, २०१२ तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने  आ श्वस्त किया कि विभिन्न मुद्दों  औ र समस्या  के निराकरण  और स्पष्टीकरण के लिये उपयुक्त प्राधिकारियों से चर्चा कर शीध्र निराकरण करने का प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment