Total Pageviews

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को काले झंडे दिखाने पर 6 गिरफ्तार

 इंदौर 25 मार्च। आज शाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को आईआईएम गेट पर काले झंडे दिखाने का प्रयास करते हुए पुलिस ने आजादी बचाओ संघर्ष मोर्चा के 6 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की है ।
मोर्चा के तपन भट्टाचार्य के अनुसार डॉ. कलाम ने कुडनकुलम में बनने वाले परमाणु संयंत्र का समर्थन किया है। मोर्चा कलाम के परमाणु सयंत्र के पक्ष में दिए गए बयान की तीव्र निंदा करता है  इसी का वि रोध कर काले झण्डे दिखाने के आरोप में आज पुलिस ने  तपन भट्टाचार्य सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ।  इनमें रामबाबू अग्रवालए धनीराम ,जयप्रकाश आदि प्रमुख है । तपन भट्टाचार्य ने ‘‘ लोकल इंदौर ‘‘ को बताया कि हम तो भारी संख्या मे थे मगर पुलिस किशनगंज ने मात्र 6 लोगों को ही पकडा है । 

No comments:

Post a Comment