Total Pageviews

99302

सीआईडी कर्मचारी बन कर वृद्धा को ठगा

इदोर 27 मार्च । नकली पुलिस बन कर ठगने वालो ने आज सीआईडी कर्मचारी  बन कर एक वृद्धा को  हत्या  हो जाने का भय दिखाते हुए  उसके गहने उतरा कर पर्स में रखवाए ओर  फिर  पर्स छीन कर भाग गए ।
 यह माँमला सुखलिया के स्वास्थ्य नगर में रहने वाली 62 वर्षीय सीमा पति मानेंद्र तिवारी  के साथ  हुआ जो स्कीम 54 निवासी सुरेश के घर आई थी।  उनके अनुसार सीआईडी विजिलेंस के  दो अधिकारीयों ने  उनसे कहा कि आगे हत्या हो गई है और आप गहने पहनकर घूम रही हैं। गहने उतारकर पर्स में रख दो। जब मैंने हाथों की चारों चूड़ी व सोने की चेन  ... डेढ़ लाख ..उतारकर पर्स में रखी तो बदमाश उसे छीनकर भाग निकले। 

No comments:

Post a Comment