Total Pageviews

99349

सूदखोरो से परेशान व्यापारी ने दी जान

 इंदौर। 25 मार्च ..सूदखोरो से परेशान एक घी व्यापारी ने अज्ञात जहरीला पर्दाथ खा कर अपनी जान दे दी। भवरकुआ पुलिस के मुताबिक आंनद नगर में रहने वाले दिनेश बागडी उम्र 52 ने कल रात अज्ञात जहरीला पर्दाथा खा लिया था उसके परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था जहा पर उसकी मौत हो गई । परिजनों के मुताबिक दिनेश घी के व्यापारी थे उन्होनें मरने के पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उन्होनें अपने बेटे को संबोधित करते हुए लिखा है कि उन्होनें तीन लोगो से कुछ पैसा उधार लिया था अब वे लोग उसे परेशान कर रहे है इस लिए वे अपनी जान दे रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment