इंदौर २६ मार्च ।वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा पार्षद अश्विन शुक्ला के बड़े भाई सचिन शुक्ला,
भाभी शर्मिला शुक्ला, भतीजा यश शुक्ला व वाहन चालक का कल देर रात उज्जैन
के पास वाहन दुर्घटना में निर्धन हो गया।
वे सभी पावागढ़ से दर्शन
करके लोट रहे थे, उज्जैन के पास हुए दुखद हादसे में यह दुर्भाग्यशाली घटना
घटित हुई। कुम्हारखाड़ी मुक्तिधाम, बाणगंगा में अंतिम संस्कार होगा।

No comments:
Post a Comment